[ad_1]
Nifty At Record High: 19 फरवरी 2024 के कारोबारी सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ऐतिहासिक हाई को छूने में कामयाब रहा है. दिन के ट्रेड में निफ्टी 22,186 तक जा पहुंचा जो रिकॉर्ड हाई है. लेकिन जेएम फाइनेंशियल के राहुल शर्मा की मानें तो अगले तीन से चार महीने में प्री-इलेक्शन रैली में एनएसई का निफ्टी 23,500 अंकों के रिकॉर्ड हाई को छू सकता है. राहुल शर्मा ने ऐसे स्टॉक्स के नाम भी निवेशकों को सुझायें हैं जिसमें इस अवधि के दौरान जोरदार तेजी दिखा सकते हैं.
23,500 तक जा सकता है निफ्टी
जेएम फाइनेंशियल के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च के डायरेक्टर और हेड राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, हमें उम्मीद है कि निफ्टी अगले 3 से 4 महीने में 23,500 तक जा सकता है. यानि मौजूदा लेवल से निफ्टी में 6.22 फीसदी की तेजी आ सकती है. उन्होंने ऐसे 10 स्टॉक्स के नामों का भी खुलासा किया है जिसमें प्री-इलेक्शन रैली यानि तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होंने निवेशकों को डिलिवरी के तहत इन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने इन सभी 10 स्टॉक्स में पोर्टफोलियो का 10 फीसदी रकम अलोकेट करने को कहा है.
3 – 4 महीने में कमाएं 31% रिटर्न
जिन 10 स्टॉक्स में प्री-इलेक्शन रैली देखने को मिल सकती है उसमें कोफॉर्ज का नाम शामिल है जिसका मौजूदा प्राइस 6800 रुपये और ये 18 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 8000 रुपये तक अगले 3 से 4 महीने में जा सकता है. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 189 रुपये पर चल रहा जो 59 फीसदी के उछाल के साथ 300 रुपये तक जा सकता है. एल एंड टी 3350 रुपये पर ट्रेड कर रहा और ये स्टॉक 19 फीसदी तक के रिटर्न के साथ 4000 रुपये तक जा सकता है. मारुति सुजुकी 11500 रुपये पर है और ये 13 फीसदी के बढ़त के साथ 13000 रुपये तक जा सकता है.
We expect Nifty to head towards 23,500 over the next 3-4 months. Below basket of stocks are likely candidates to participate in a possible pre-election rally.
Advice to buy them in delivery. Happy Investing! pic.twitter.com/Jlwm2BzlZ5
— Rahul Sharma (@rahul2506) February 19, 2024
NMDC में आ सकती है 61 फीसदी की तेजी
राहुल शर्मा के इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा रिटर्न सरकारी कंपनी एनएमडीसी का स्टॉक दे सकता है. 248 रुपये पर ट्रेड कर रहा शेयर 61 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है और ये 400 रुपये के लेवल को छू सकता है. रिलायंस 2955 रुपये पर है और ये 3 – 4 महीने में 3500 रुपये तक जा सकता है और निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. रेमंड 1772 रुपये है और ये स्टॉक 24 फीसदी के उछाल के साथ 2200 रुपये तक जा सकता है. सेल का स्टॉक फिलहाल 134 रुपये पर है और ये 54 फीसदी के उछाल के साथ 200 रुपये के लेवल को छू सकता है. एसबीआई 764 रुपये पर फिलहाल है और ये 3 – 4 महीने में 18 फीसदी के उछाल के साथ 900 रुपये तक जाने का दमखम रखता है. जोमैटो 157 रुपये पर है और ये 27 फीसदी के उछाल के साथ 200 रुपये तक जा सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link