[ad_1]
Cheteshwar Pujara Hopeful Of Making India Test Comeback: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर होने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपनी वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है. 35 साल के पुजारा इस समय इंग्लैंड में खेली जा रही रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट में ससेक्स की टीम से खेल रहे हैं. पुजारा के बल्ले से इस दौरान समरसेट के खिलाफ मुकाबले में 117 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी भी देखने को मिली.
चेतेश्वर पुजारा ने इस शतकीय पारी के बाद ससेक्स क्रिकेट के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक टीम इंडिया में अपनी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्हें भरोसा है कि यदि वह आगामी घरेलू सत्र में फिर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो टीम में उनकी वापसी हो सकती है.
पुजारा ने कहा कि देखिए मैं उन्हीं चीजों पर काम करता हूं जो मेरे हाथ में हैं. मेरी कोशिश हर उस मैच में बड़ा स्कोर करने की होती है जो भी मैं खेल रहा हूं. मैं अभी भी टीम की योजना में शामिल हूं. इस कारण मुझे भरोसा है कि जब भी मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रन बनाना शुरू करूंगा उसके बाद मेरी टीम में वापसी हो जाएगी, लेकिन अभी मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं ताकि एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान लगाया जा सके.
A trademark performance. ™@cheteshwar1 💯 pic.twitter.com/sahKTzqyO9
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 11, 2023
अभी मेरा ध्यान ससेक्स के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर
ससेक्स की टीम से खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने अपनी 117 रनों की नाबाद पारी के दौरान 11 चौके लगाए और टीम को मुकाबले में 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पुजारा ने अपने बयान में आगे कहा कि देखिए हम अभी अगले 2 से 3 महीनों तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं. अगली टेस्ट सीरीज हमको दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है, ऐसे में अभी मेरा पूरा ध्यान सिर्फ ससेक्स की टीम से खेलने पर है.
यह भी पढ़ें…
Virat Kohli: विराट कोहली ने सोशल मीडिया से होने वाली कमाई की खबरों को बताया फेक, कहा – ‘ये सच नहीं’
[ad_2]
Source link