[ad_1]
Foreign Directly Flight: अब भारत से विदेश जाना और भी आसान हो गया है. अब तक विदेश जाने के लिए कई बार फ्लाइट चेंज करनी पड़ती थी लेकिन अब इन झंझटों से छुटकारा मिल सकता है. दरअसल, पैसेंजर की सुविधाओं को देखते हुए देश के तीन शहरों से विदेश के लिए डायरेक्ट फ्लाइट (Foreign Directly Flight) शुरू की जा रही है. इन शहरों से कनेक्टिविटी पेरिस, कुआलालंपुर और हांगकांग के लिए बढ़ जाएगी. इन देशों की यात्रा काफी आसान हो जाएगी. आइए जानते हैं इन तीनों जगहों के लिए भारत के किन शहरों से सीधी फ्लाइट मिल जाएगी.
जयपुर से कुआलालुंफुर फ्लाइट
21 अप्रैल, 2024 से एयरएशिया जयपुर को कुआलालंपुर से कनेक्ट करने वाला अपना पहला रूट शुरू कर रहा है. मलेशिया में भारतीय नागरिकों को वीजा-फ्री एंट्री मिलती है. इसलिए वहां घूमने बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. एयरलाइन फ्लाइट को हफ्ते में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. 5 घंटे 30 मिनट में आप मलेशिया पहुंच जाएंगे. 23 जनवरी, 2024 से पहले टिकट बुक करवाने पर 7,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट की टिकट मिल जाएगी.
मुंबई से पेरिस फ्लाइट
विस्तारा 28 मार्च, 2024 से मुंबई और पेरिस के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है. एयरलाइन बोइंग 787-9 की फ्लाइट नए रूट उड़ान भरेंगी. हफ्ते में 5 उड़ानें ऑपरेट होंगी. अभी विस्तारा दिल्ली से पेरिस के हफ्ते में 5 उड़ाने संचालित करती है. मुंबई से पेरिस तक इकोनॉमी क्लास का किराया 49,999 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 79,999 रुपए और बिजनेस क्लास के लिए 1,49,999 रुपए तक है.
चेन्नई से हांगकांग तक फ्लाइट
अब चेन्नई से हांग कांग का सफर भी आसान हो गया है. कैथे पैसिफिक ने 2 फरवरी, 2024 से चेन्नई और हांगकांग तक नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करने जा रही है. इन उड़ानों को हफ्ते तीन बार संचालित किया जाएगा. बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चेन्नई से हांगकांग और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को हांगकांग से चेन्नई तक आएंगी. 31 जनवरी, 2024 से पहले टिकट बुक कराने पर चेन्नई से हांगकांग का टिकट 40,925 रुपए है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link