पेटीएम में तेजी का सिलसिला टूटा, गोल्डमैन सैक्श ने घटा दिया टार्गेट तो फिर गिरने लगे शेयर

[ad_1]

Paytm Stocks Down: पेटीएम के शेयरों में पिछले चार दिनों से देखी जा रही रिकवरी का सिलसिला फिर थम गया है. कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में सोमवार से लेकर कल बुधवार तक पेटीएम के शेयरों में रोजाना 5 फीसदी का अपर सर्किट देखा जा रहा था. हालांकि आज ये शेयर गिरावट दिखा रहा है और लाल निशान में फिसल गया है. गोल्डमैन सैक्श ने पेटीएम के लिए अपना टार्गेट प्राइस घटा दिया है जो आज इसके शेयरों के गिरने के पीछे की वजह है.

गोल्डमैन ने कितना घटाया पेटीएम का टार्गेट

गोल्डमैन सैक्श ने पेटीएम के शेयरों के लिए रेटिंग तो न्यूट्रल पर बरकरार रखी है लेकिन इसका टार्गेट प्राइस करीब आधा कर दिया है. पेटीएम का टार्गेट प्राइस कम करके 450 रुपये कर दिया है जबकि इससे पहले फाइनेंशियल फर्म ने इसके लिए 860 रुपये का टार्गट रखा था. इतना ही नहीं पेटीएम का राजस्व वित्त वर्ष 2025 में घटने का भी अंदेशा जताया है.

पिछले शुक्रवार को RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को दी राहत की सांसें

इसी खबर के आने के बाद से पेटीएम में जारी तेजी थम गई जो पिछले शुक्रवार को आरबीआई की राहत के बाद कंपनी को मिली थी. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाई गई पाबंदियों की मियाद को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया था जिसके बाद सोमवार से ही पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता रहा.

आज पेटीएम के शेयरों का हाल

पेटीएम के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है और ये सुबह 10.35 बजे एक फीसदी से ज्यादा फिसला है. शेयर 390.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था और इसने 400 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की थी. अभी तक के ट्रेड में ये 402.95 रुपये का हाई और 380.60 रुपये का निचला स्तर दिखा चुका है.

ये भी पढ़ें

PPF-SSY: ध्यान दें इन छोटी बचत योजनाओं के निवेशक, 31 मार्च तक नहीं किया ये काम तो लगेगी पेनल्टी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *