पेटीएम ने एक्सिस बैंक में किया नोडल अकाउंट शिफ्ट, मर्चेंट्स पार्टनर्स को भुगतान में होगी आसानी

[ad_1]

Paytm Payment Bank Update: पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के साथ मर्चेंट पेमेंट्स के सेटलमेंट के लिए करार किया है. कंपनी ने बताया कि उसने एसक्रो अकाउंट को खोलकर अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में शिफ्ट कर दिया है जिससे सीमलेस तरीके से मर्चेंट्स पार्टनर्स को भुगतान किया जा सके. 

स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में पेटीएम ने ये जानकारी दी है.  कंपनी ने बताया कि पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस ने अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में शिफ्ट कर दिया है. वन97 कम्यूनिकेशंस ने कहा कि, पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन सभी मर्चेंट पार्टनर्स के लिए सीमलेस तरीके से ऑपरेट करता रहेगा. आरबीआई ने भी कहा है कि पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन 15 मार्च 2024 के बाद भी काम करता रहेगा. 

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, रेग्यूलेटरी गाइडलाइंस और अनुपालन को ध्यान में रखते हुए हम अपने मर्चेंट्स पार्टनर्स को सीमलेस तरीके से सर्विसेज देने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं. साथ ही हम अपने यूजर्स को ये भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पेटीएम एप और हमारी डिवाइसेज पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन काम करता रहेगा. 

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने पेटीएम पर 29 फरवरी 2024 से जो बंदिशें लगाई थी उसकी मियाद को 15 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने कस्टमर्स – दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखने के साथ पेटीएम पेमेंट बैंक को वैकल्पिक व्यवस्था करने खातिर कुछ और समय देने के लिए अपने पुराने आदेश में संशोधन किया है. आरबीआई ने पेटीएम के कस्टमर्स के मन में पैदा हो रहे संदेह को दूर करने के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर एफएक्यू (FAQ) भी जारी किया है. 

पेटीएम को राहत देने के आरबीआई के एलान से पहले शुक्रवार के कारोबारी सत्र में पेटीएम का स्टॉक 5 फीसदी के अपर सर्किट फिल्टर के साथ 341.30 रुपये पर बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

Paytm Crisis: आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े सवालों के जवाब जारी किए, आपकी हर शंका का समाधान होगा यहां

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *