[ad_1]
Stock Market Closing On 25 September 2023: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार के मिलाजुला रहा है. पूरे दिन बाजार में उठापटक देखने को मिला है. कारोबार खत्म होने पर भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ है. पर आज के कारोबार में बैंकिंग और मिड कैप स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स भी शानदारी तेजी के साथ बंद हुए. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 14.54 अंकों की तेजी के साथ 66023 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली तेजी के साथ 19,674 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक 154 अंकों के उछाल के साथ 44,766 अंकों पर क्लोज हुआ है तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 110 अंकों के उछाल के साथ 19,842 अंकों पर क्लोज हुआ है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स भी तेजी के साथ बंद हुए. गिरने वाले सेक्टर पर नजर डालें तो आईटी, ऑटो, ऑयल एंड गैस, फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स गिरकर क्लोज हुए. आज के ट्रेड में मिडकैप इंडेक्स में शानदार तेजी देखने को मिली है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 266 अंक या 0.66 फीसदी के उछाल के साथ 40,405 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुआ है. आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 स्टॉक्स तेजी के साथ और 16 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 30 शेयरों में 24 तेजी के साथ और 26 लाल निशान में बंद हुए.
[ad_2]
Source link