पूरी दुनिया के हाथों में होंगे मेड इन इंडिया आईफोन, टाटा प्लांट में मिलेंगी 28 हजार नौकरियां

[ad_1]

Iphone by Tata: टाटा ने देश में एप्पल आईफोन (Apple Iphone) का उत्पादन दोगुना करने का फैसला लिया है. टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) होसुर स्थित अपने प्लांट (Hosur Plant) की क्षमता बढ़ाएगी. कंपनी लगभग 18 महीने में यह काम पूरा कर लेगी. इसके चलते लगभग 25 से 28 हजार लोगों को नौकरियां मिलने की संभावना है. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद कंपनी के होसुर प्लांट की क्षमता दोगुनी हो जाएगी. साथ ही देश से आईफोन का एक्सपोर्ट (Iphone Export) भी बढ़ेगा. 

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने विस्ट्रोन के प्लांट का किया था अधिग्रहण

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने हाल ही में विस्ट्रोन (Wistron) के कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित प्लांट का अधिग्रहण किया था. इसके चलते हाई एंड इलेक्ट्रॉनिक आइटम और एक्सेससरीज बनाने की कंपनी की क्षमता बढ़ी है. होसुर युनिट पर 5000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. लगभग 500 एकड़ में फैले इस प्लांट में फिलहाल 15 हजार कर्मचारी काम करते हैं. एक से डेढ़ साल में प्लांट का विस्तार होने पर यहां कर्मचारियों की संख्या 28 हजार तक पहुंच सकती है. 

आईफोन बनाने पर ज्यादा ध्यान देगी कंपनी 

सूत्रों के अनुसार, प्लांट का विस्तार सिर्फ आईफोन निर्माण को ध्यान में रख कर किया जाएगा. यहां एप्पल फोन के पार्ट्स बनेंगे. जरूरत पड़ने पर कंपनी अन्य उत्पादों के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती है. इस प्लांट के लिए नजदीक ही जमीन तलाश की जा रही है. यहां बने आईफोन का निर्यात भी होगा. टाटा देश में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहती है. इस योजना में यह प्लांट बेहद अहम रोल निभाएगा. 

सैमसंग को एप्पल ने पछाड़ा 

एप्पल ने जब चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग बाहर ले जाने का फैसला किया था तो इंडिया से सिर्फ टाटा को ही चुना था. इसके बाद अमेरिकी कंपनी ने आईफोन निर्माण का काम टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को दे दिया था. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एप्पल, सैमसंग को पछाड़कर इंडिया से सबसे ज्यादा स्मार्टफोन निर्यात करने वाली कंपनी बन चुकी है. तिमाही में देश से लगभग 12 मिलियन फोन अन्य देशों में गए. इसमें से 49 फीसद हिस्सा एप्पल और 45 फीसद सैमसंग का था.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin

ये भी पढ़ें

PhonePe: फोनपे पर अब लोन भी मिलेगा, जनवरी से हो सकती है शुरुआत, कई बैंक-एनबीएफसी हाथ मिलाएंगे

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *