पीएम मोदी ने लॉन्च किया बोइंग का बेंगलुरु सेंटर, 1600 करोड़ रुपये में 43 एकड़ में हुआ तैयार

[ad_1]

Boeing Sukanya Programme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को बेंगलुरु में बोइंग के सेंटर (Boeing Center) का उद्घाटन कर दिया है. इसे अमेरिका से बाहर बोइंग का सबसे बड़ा सेंटर बताया जा रहा है. कंपनी ने इस इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी सेंटर को एविएशन सेक्टर में आ रहे बदलावों के लिए खुद को तैयार रखने के लिए बनाया है. यहां पर रिसर्च, डेवलपमेंट, इनोवेशन और डिजाईन पर जोर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि यह ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ रणनीति का एक हिस्सा है. इस सेंटर से भारत के टेलेंट पर दुनिया का भरोसा और ज्यादा मजबूत होगा.

भारत में महिला पायलटों की संख्या सबसे ज्यादा 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में फिलहाल 15 फीसदी पायलट महिलाएं हैं. यह वैश्विक औसत का तीन गुना है. बोइंग सुकन्या प्रोग्राम हमारी बेटियों के पायलट बनने के सपने को साकार करने में और ज्यादा मदद करेगा. बोइंग का यह यह कैंपस एक दिन दुनिया को भारत में बना आधुनिक विमान भी देगा. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु शहर नए प्रयोगों और सफलताओं को बढ़ावा देता रहा है. इसी शहर ने दुनिया की तकनीकी डिमांड को पूरा करने में मदद दी है. 

43 एकड़ के कैंपस को 1600 करोड़ रुपये में किया तैयार 

बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) का यह कैंपस लगभग 43 एकड़ में फैला हुआ है. इस पर कंपनी ने लगभग 1600 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यह अमेरका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा सेंटर है. यह सेंटर देश में नए स्टार्टअप और निजी एवं सरकारी भागीदारी को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेगा. यहां से ग्लोबल एयरोस्पेस एवं डिफेंस इंडस्ट्री के लिए अगली पीढ़ी के प्रोडक्ट एवं सर्विसेज विकसित किए जा सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग के इस कैंपस में 3000 से ज्यादा इंजीनियर एक साथ काम कर सकेंगे. इसके अलावा बोइंग भारतीय सेना के साथ मिलकर भी काम करेगी. यह डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत एक अहम पड़ाव है. 

बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का किया गया ऐलान 

इस मौके पर पीएम मोदी ने बोइंग सुकन्या कार्यक्रम (Boeing Sukanya Programme) का भी उद्घाटन किया. इससे एविएशन सेक्टर में देश की बेटियों को ज्यादा से ज्यादा जगह मिल सकेगी. इसके तहत बेटियों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं मैथ्स (STEM) जैसी फील्ड में कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा. साथ ही एविएशन सेक्टर में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण भी मिलेगा. इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा कि यह राज्य के लिए सम्मान की बात है. कर्नाटक ने हमेशा देश के तकनीकी विकास में योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें 

Bharat Brand Outlet: आप भी खोले सकेंगे भारत ब्रांड का आउटलेट, फ्रेंचाइजी बांटने की तैयारी में सरकार 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *