[ad_1]
EPF Interest: करोड़ों नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में जमा होता है. इस जमा राशि पर ईपीएफओ तय ब्याज देती है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार ने 8.15 फीसदी ब्याज दर तय किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ब्याज की राशि महीने के हिसाब से तय होती है, लेकिन इसे सालाना के आधार पर खाताधारकों के अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है. ऐसे में सब्सक्राइबर्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि वित्त वर्ष 2022-23 में ब्याज का पैसा कब मिलेगा. अगर आप भी इस साल के ईपीएफ के पैसे का इंतजार कर रहे हैं तो इस बारे में ईपीएफओ ने जानकारी दी है. जानते हैं इस बारे में.
कब मिलेगा ब्याज का पैसा?
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2022-23 कई कर्मचारी भविष्य निधि खाताधारकों के खाते में पैसे नहीं आए हैं. ऐसे में कई सब्सक्राइबर्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि कब तक उनके खाते में पैसे आएंगे. अब इस सवाल का जवाब देते हुए ईपीएफओ ने रिएक्ट किया है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ज्यादातर खाताधारकों को वित्त वर्ष 2022 का ब्याज दर का पैसा मिल चुका है, वहीं कुछ के खाते में अभी भी पैसे आने में थोड़ा वक्त है. हालांकि ईपीएफओ ने सभी सब्सक्राइबर्स को यह कहा कि पिछले 3 साल के ब्याज की बकाया राशि को जल्द ही सब्सक्राइबर्स के खाते में क्रेडिट किया जाएगा.
EPFO Provides dedicated portal for the members of EPF
For more details please click on the below link 👇https://t.co/Y6MCy1V8rx#epf #ईपीएफ #पीएफ #epfowithyou #AmritMahotsav #HumHaiNa #epfo@PMO @byadavbjp @Rameswar_Teli @MIB_India @LabourMinistry @PIB_India @AmritMahotsav
— EPFO (@socialepfo) August 4, 2023
कैसे चेक करें अपना ईपीएफ बैलेंस-
1. पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले उमंग ऐप को डाउनलोड करें.
2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें.
3. इसके बाद EPFO के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद View Passbook पर क्लिक करें.
5. आगे आप अपना UAN दर्ज करें और फिर Get OTP पर क्लिक करें.
6. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ईपीएफ पासबुक और बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
EPFO पोर्टल के जरिए चेक करें बैलेंस-
उमंग ऐप के अलावा आप आप ईपीएफओ वेबसाइट पर जाकर भी ईपीएफओ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. इसके बाद Member Passbook ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आप UAN और पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको इंप्लायर और खुद दोनों के पीएफ कंट्रीब्यूशन के बारे में पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link