[ad_1]
UPMSP UP Board 10th-12th Result 2024 Soon: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर सकता है. हालांकि अभी इस बारे में बोर्ड ने कोई पक्की जानकारी नहीं दी है पर कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो गया है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजे अप्रैल महीने के मध्य तक आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इस साल सबसे पहले रिजल्ट रिलीज होने का रिकॉर्ड बन सकता है.
कब-कब आया रिजल्ट
पिछले दस सालों का यूपी बोर्ड का दसवीं और बारहवीं का डाटा देखें तो सामने आता है कि पिछले दस सालों में अभी तक कभी रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी नहीं हुआ है. अप्रैल महीने में ही नतीजे बहुत कम जारी हुए हैं. डालते हैं एक नजर की दसवीं और बारहवीं के नतीजे कब रिलीज हुए हैं.
पिछले दस सालों में कब आए दसवीं और बारहवीं के नतीजे
साल 2015 – 17 मई
साल 2016 – 15 मई
साल 2017 – 9 जून
साल 2018 – 29 अप्रैल
साल 2019 – 27 अप्रैल
साल 2020 – 27 जून
साल 2021 – 31 जुलाई
साल 2022 – 18 जून
साल 2023 – 25 अप्रैल.
पिछले दस सालों में दसवीं और बारहवीं के नतीजे एक ही तारीख पर जारी हुए हैं. इस बार भी संभावना है कि नतीजे एक ही दिन रिलीज हो जाएं. कुछ समय में साफ हो जाएगा कि नतीजे कब तक जारी हो जाएंगे.
इन वेबसाइट्स पर करें चेक
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं. नोट करिए काम की वेबसाइट – upmsp.edu.in और upresults.nic.in. यहां से ऑनलाइन नतीजे देखे जा सकते हैं.
एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट
फोन के मैसेज सेक्शन से नतीजे देखने के लिए सबसे पहले फोन के एसएमएस सेक्शन में जाएं. यहां टाइप करें UP12Roll Number या UP10Roll Number फिर भेज दें 56263 पर. ऐसा करने के कुछ देर बाद नतीजे आपके फोन स्क्रीन पर दिख जाएंगे. यहां लिखकर आ जाएगा कि आप पास हुए हैं या फेल.
यह भी पढ़ें: इंडियन मर्चेंट नेवी में 4000 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link