पाक-इंग्लैंड के बीच कोलकाता में खेले जाने वाले मैच की बदल सकती है तारीख, पढ़ें क्या है बड़ी वजह

[ad_1]

World Cup 2023 Pakistan vs England: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 12 नवंबर को मैच खेला जाना है. इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. लेकिन अब इस मैच की तारीफ बदल सकती है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से तारीख बदलने की गुहार लगाई है. कोलकाता पुलिस ने हाल ही में 12 नवंबर के मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसोसिएशन से बात की थी. इसी दिन बंगाल में काली पूजा का त्योहार मनाया जाएगा. 

दरअसल बंगाल के कई हिस्सों में 12 नवंबर को काली पूजा का त्योहार मनाया जाएगा. क्रिकइंफो की एक खबर की मुताबिक इसी वजह से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई ने तारीख बदलने की रिक्वेस्ट की है. एसोसिएशन ने मुकाबले को 12 की जगह 11 नवंबर को करवाने का सुझाव दिया है. कोलकाता पुलिस ने एसोसिएशन से सुरक्षा व्यवस्था की दिक्कत को लेकर बात की थी. पुलिस विभाग ने हाल ही में मुलाकात की थी. 

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को मैच खेला जाना है. इस मैच को लेकर अहमदाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असमर्थता बताई थी. दरअसल यह मुकाबला नवरात्रि के पहले दिन आयोजित होगा. गुजरात के कई हिस्सों में नवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस वजह से शहर में काफी भीड़ होगी और इसी दिन मैच होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख को बदलकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है. हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई या आईसीसी ने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

बता दें कि विश्व कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित होगा. इससे पहले 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल और 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : Imran Khan Arrested: इमरान खान के समर्थन में उतरे पाकिस्तान के कई क्रिकेटर, शाहीन अफरीदी ने दिया ये रिएक्शन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *