पाकिस्तान से ज्यादा भारत में बेरोजगारी, चीन-अमेरिका समेत ये देश भी पीछे!

[ad_1]

Unemployment Rate: ग्लोबल आर्थिक संकट ने दुनिया भर में बेरोजगारी बढ़ाई है. खासकर कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद ग्लोबल स्तर पर आर्थिक चुनौतियां ज्यादा बढ़ी हैं. कई देशों में मंदी की आशंका ज्यादा रही, जिसमें जर्मनी, यूके, अमेरिका और यूरोप के देश शामिल हैं. मंदी की आशंका के कारण दुनिया भर में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है. 

ग्लोबल स्तर पर आर्थिक संकट के कारण बड़ी-बड़ी कंपनियों ने लाखों लोगों की छंटनी की है. स्टार्टअप कंपनियों ने भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाले हैं. खासकर आईटी सेक्टर ने सबसे ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी देखी है. ऐसे में भारत समेत दुनिया भर में बेरोजगारी बढ़ी है. 

दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी 

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के डाटा के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगारी साउथ अ​फ्रीका में है. यहां बेरोजगारी दर 32.6 फीसदी है. वहीं इराक 15.55 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर बोस्निया और हर्जेगोविना हैं, जहां बेरोजगारी दर 13.3 फीसदी है. अफगानिस्तान 13.3 फीसदी रेट के साथ चौथे नंबर पर है. 

पाकिस्तान से ज्यादा भारत में बेरोजगारी 

पाकिस्तान में बेरोजगारी दर 6.3 फीसदी है, जबकि भारत की बेरोजगारी दर 8 फीसदी है. इसका मतलब ये हैं कि पाकिस्तान के मुकाबले भारत में ज्यादा बेरोजगार हैं. हालांकि पाकिस्तान की तुलना में भारत की जनसंख्या 7 से 8 गुना ज्यादा है. पाकिस्तान में बेरोजगारी स्पेन, इरान और यूक्रेन जैसे देशों से भी कम है. 

अमेरिका में कितनी बेरोजगारी 

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के डाटा के मुताबिक, अमेरिका में बेरोजगारी दर 3.8 फीसदी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 3.7 फीसदी बेरोजगारी है. इसके अलावा, चीन में बेरोजगारी इन दोनों देशों के मुकाबले ज्यादा है, जो 5.3 फीसदी है. सउदी अरब में बेरोजगारी दर 5.1 फीसदी है. कतर में सबसे कम बेरोजगारी है, जहां ये दर सिर्फ 0.1 फीसदी है. 

ये भी पढ़ें 

Jobs in India: नवंबर तक इन सेक्टर्स में नौकरियों की भरमार, 7 लाख वर्कर्स को मिलेगी जॉब! 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *