[ad_1]
Pakistan Inflation: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में महंगाई (Inflation in Pakistan) ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Price in Pakistan) में इजाफे के बाद मुद्रास्फीति दर में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश का साप्ताहिक मुद्रास्फीति दर में 1.30 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 29.83 फीसदी तक पहुंच गया है.
खाने पीने की चीजों हुई महंगी
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) ने शनिवार को महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक कई खाने पीने की चीजों जैसे टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, लहसुन, प्याज, दूध पाउडर, अंडे और टूटे बासमती चावल की कीमत में पिछले एक हफ्ते में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. महंगाई बढ़ने के पीछे मुख्य कारण यह है कि सरकार ने हाल ही पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमत बढ़ाई है. वहीं कुछ चीजों के दाम कम भी हुए हैं. इसमें चिकन, सरसों तेल, घी, दाल, गेहूं का आटा जैसे चीजें शामिल हैं.
महंगाई में हुआ इतना इजाफा-
गौरतलब है कि पाकिस्तान का संवेदनशील मूल्य संकेतक (SPI) में पिछले हफ्ते के मुकाबले 3.48 प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है और यह 268.08 से बढ़कर 271.56 प्वाइंट्स पर पहुंच गया है. पाकिस्तान में PSB देशभर के 17 शहरों से 51 जरूरी चीजों की कीमत को एकत्र करके SPI को निर्धारित करता है. जियो न्यूज की खबर के मुताबिक इन 51 जरूरी चीजों में से 23 के दाम में बढ़त, 7 में कमी और 21 की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है.
फ्यूल रेट्स में हुए जबरदस्त बढ़ोतरी
पहले से ही महंगाई से जूझ रही पाकिस्तान की जनता को शरीफ सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी वक्त में बड़ा झटका देते हुए को 1 अगस्त पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price in Pakistan) में बढ़ोतरी कर दी थी. सरकार ने पेट्रोल के दाम में 19.95 रुपये और डीजल के दाम में 19.90 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके बाद वहीं पेट्रोल 272.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 273.40 प्रति लीटर मिल रहा है. वित्त मंत्री इशाक डार ने अपनी सरकार के इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि सरकार आईएमएफ की शर्तों से बंधी हुई है. ऐसे में शर्तों के मुताबिक फ्यूल के रेट में बढ़ोतरी करना उनकी मजबूरी है.
ये भी पढ़ें-
EPF Interest: पीएफ अकाउंट में कब आएगा पैसा? ईपीएफओ ने दिया बड़ा अपडेट
[ad_2]
Source link