पाकिस्तान ने सुपर-4 के पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 का एलान किया, इस ऑलराउंडर को किया बाहर

[ad_1]

Pakistan Playing 11 Against Bangladesh: 2023 एशिया कप में आज से सुपर-4 स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 जगह बनाई है. आज लाहौर में सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. 

बता दें कि अभी तक 2023 एशिया कप में पाकिस्तान ने दो मुकाबले खेले हैं. पाकिस्तान ने अपना पहला मैच नेपाल से जीता था. वहीं भारत के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इन दोनों ही मैचों में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन सेम रही थी. 

बाबर आजम ने इस स्टार ऑलराउंडर को किया बाहर 

सुपर-4 स्टेज के अपने पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव हुआ है. टीम से स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की छुट्टी कर दी गई है. उनकी जगह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर फहीम अशरफ की एंट्री हुई है. फहीम तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. 

एक स्पिनर के साथ उतरेगी पाकिस्तान 

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम सिर्फ एक स्पिनर के साथ उतरेगी. लेग स्पिनर शादाब खान टीम के मुख्य स्पिनर होंगे. हालांकि, टीम में सलमान आगा और इफ्तिखार अहमद के रूप में दो पार्ट टाइम स्पिनर मौजूद हैं. दोनों जरूरत पड़ने पर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं.  

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह. 

ये भी पढ़ें-

SL vs AFG: मोहम्मद नबी की तूफानी पारी, अफगानिस्तान के लिए सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज बने

SL vs AFG: रोमांचक मैच में 2 रन से हारा अफगानिस्तान, श्रीलंकाई टीम सुपर-4 राउंड में पहुंची

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *