पाकिस्तान के लिए जो बाबर आजम ने किया, वह टीम का कोई कप्तान नहीं कर पाया

[ad_1]

Babar Azam Record Afghanistan vs Pakistan: बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दूसरे वनडे मैच में भी हरा दिया. टीम ने रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही बाबर के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वे पाकिस्तान को वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में चार बार 300 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है. इस मामले में वनडे फॉर्मेट में इंजमाम-उल-हक और मिस्बाह-उल-हक दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान ने इन दोनों की कप्तानी में दो-दो बार जीत दर्ज की है. शोएब मलिक तीसरे नंबर पर हैं. शोएब और अजहर अली ने टीम को एक-एक बार जीत दिलाई है.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर अपने नाम भी एक रिकॉर्ड कर लिया है. पाकिस्तान ने वनडे में 300 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए 10वीं बार वनडे में जीत दर्ज की है. वह इस मामले में न्यूजीलैंड की बराबरी पर पहुंच गया है. टीम इंडिया इस लिस्ट में टॉप पर है. भारत ने 18 बार जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने 11-11 बार जीत हासिल की है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. अफगानिस्तान ने दूसरे मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 9 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के लिए ओपनर गुरबाज ने 151 रन बनाए. उनकी इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. पाक के लिए इमाम-उल-हक ने 91 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 4 चौके लगाए. बाबर ने 66 गेंदों में 53 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए.

यह भी पढ़ें : PAK vs AFG: अफगानिस्तान पर भारी पड़ी नसीम शाह की पारी, आखिरी ओवर में 2 चौके जड़ दिलाई रोमांचक जीत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *