पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, कई बड़े कीर्तिमान किए अपने नाम

[ad_1]

Sri Lanka Vs Pakistan Record: श्रीलंका ने विश्व कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बोर्ड पर लगाए. इस टोटल के साथ श्रीलंका ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. टीम के लिए कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) ने तूफानी शतक जड़े. मेंडिस श्रीलंका के लिए वनडे विश्व कप में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ यह श्रीलंका का विश्व कप में सबसे बड़ा टोटल रहा. इसके अलावा भी टीम ने कई रिकॉर्ड्स बनाए, आइए जानते हैं. 

वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे बड़ा टोटल 

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए श्रीलंका ने वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे बड़ा टोटल स्कोर किया. विश्व कप में श्रीलंका का सबसे बड़ा टोटल 398/5 रनों का है, जो टीम ने 1996 के विश्व कप में केन्या के खिलाफ बनाया था. विश्व कप में श्रीलंका के सबसे बड़े टोटल्स…

  • 398/5 बनाम केन्या, कैंडी- 1996 में 
  • 363/9 बनाम एससीओ, होबार्ट- 2015 में
  • 344/9 बनाम पाकिस्तान, हैदराबाद- 2023 में
  • 338/6 बनाम वेस्ट इंडीज, चेस्टर-ले-स्ट्रीट- 2019 में. 

पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप का सबसे बड़ा टोटल 

पहले वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2019 के 50 ओवर टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 336/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज हो गया है, जिन्होंने 344/9 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया. पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के सबसे बड़े टोटल्स…

  • श्रीलंका: 344/9- रन हैदराबाद, 2023 में 
  • भारत: 336/5- मैनचेस्टर, 2019 में
  • इंग्लैंड: 334/9- नॉटिंघम, 2019 में
  • ऑस्ट्रेलिया: 310/8- जोबर्ग, 2003 में. 

वनडे विश्व कप में श्रीलंका की दो शतकीय साझेदारियां 

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंका की ओर से दो शतकीय साझेदारियां देखने को मिलीं. पहली साझेदारी 102 (95) रनों की दूसरे विकेट के लिए कुलस मेंडिस और पाथुम निसंका के बीच हुई. फिर दूसरी साझेदारी 111 (69) रनों की कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई. श्रीलंका की ओर से विश्व कप में दो शतकीय साझेदारियां…

  • बनाम केन्या, कैंडी 1996 में
  • बनाम बांग्लादेश, मेलबर्न 2015 में
  • बनाम इंग्लैंड, वेलिंगटन 2015 में
  • बनाम पाकिस्तान, हैदराबाद 2023 में.

पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में दो शतक 

पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में सबसे पहले दो शतक इंग्लैंड के जो रूट और जॉस बटलर की ओर से 2019 में लगे थे. रूट ने 107 और बटलर ने 103 रनों की पारी खेली थी. वहीं आज श्रीलंका के कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) ने शतकीय पारियां खेलीं. पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में दो शतक…

  • जो रूट (107) और जोस बटलर (103), नॉटिंघम, 2019 में
  • कुलस मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रम (108), हैदराबाद, 2023 में.

 

ये भी पढ़ें…

BCCI: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले रोजर बिन्नी और जय शाह, सामने आई तस्वीर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *