पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे अश्विन, तस्वीर वायरल

[ad_1]

Asian Champions Trophy Hockey, R Ashwin: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 में भारतीय टीम ने अपने ग्रुप चरण का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त दी. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचे थे. अश्विन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

अश्विन ने मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया था. अश्विन वक़्त निकालकर भारतीय हॉकी टीम को सपोर्ट करने के लिए चेन्नई पहुंचे थे. भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं पाकिस्तान हॉकी टीम भारत के खिलाफ शिकस्त झेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने के लिए भारत के खिलाफ कम से कम से कम मैच ड्रॉ करवाना था, लेकिन इंडिया ने मैच में पाकिस्तान को एकतरफा रूप से हरा दिया. 

इस तरह मैच में भारत ने मारी बाज़ी

मुकाबले के पहले हाफ में भारतीय टीम ने एक गोल करके 1-0 से बढ़त बनाई. यह गोल पहले हाफ के करीब आखिरी समय में दागा गया. इसके बाद टीम इंडिया ने 3 गोल और दागकर 4-0 मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 और जुगराज सिंह एवं आकाशदीप सिंह ने 1-1 गोल दागा. 

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेल दूसरे क्वार्टर में 23वें मिनट पर गोल दागा. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर भारतीय कप्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए एक और गोल किया. इसके बाद चौथे क्वार्टर में एक बार फिर भारत की ओर से गोल दागा गया, लेकिन रेफरी ने इस गोल अमान्य करार दिया. हालांकि इसके कुछ देर बाद की आकाशदीप सिंह ने भारत के लिए एक और गोल दाग दिया. 

बता दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान से पहले साउथ कोरिया को शिकस्त दी थी और इससे पहले भारतीय टीम ने मलेशिया के खिलाफ 5-0 शानदार जीत दर्ज की थी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. 

 

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए जल्द हो सकती है टीम इंडिया की घोषणा, पढ़ें किसे-किसे मिल सकती है जगह



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *