पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल का नहीं खेलना भारत के लिए कितना बड़ा झटका?

[ad_1]

KL Rahul May Not Feature Against Pakistan: एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का एलान 21 अगस्त को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कर दिया. टीम में लंबे समय के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी देखने को भी मिली है, जिनको शामिल किए जाने के फैसला का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे थे. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के अपने पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम को अब एक नई समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है.

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जब एशिया कप के लिए टीम का एलान किया तो उन्होंने केएल राहुल की फिटनेस को लेकर भी एक बड़ा अपडेट प्रेस वार्ता में सभी को दिया. अगरकर ने बताया कि राहुल को हाल में एक छोटी सी चोट और लग गई है जो उनकी पुरानी चोट से बिल्कुल अलग है. ऐसे में उनका पहले 1 या 2 मुकाबलों में खेलना मुश्किल है. इसी कारण हमने टीम में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन को शामिल करने का फैसला किया है.

केएल राहुल का पूरी तरह से फिट ना होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चिंता बन सकती है. दरअसल एशिया कप के जरिए टीम इंडिया आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी. ऐसे में नंबर-4 की पोजीशन पर राहुल का खेलना लगभग तय माना जा रहा था. हालांकि अब एक बार फिर से टीम के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हुए घोषित

अजीत अगरकर ने केएल राहुल की फिटनेस को लेकर जानकारी देने के साथ श्रेयस अय्यर के बारे में बताया कि उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है. वहीं भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में ईशान किशन का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना अब लगभग तय माना जा रहा है. ईशान का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था.

 

यह भी पढ़ें…

WC 2023: आईपीएल में ही बेन स्टोक्स ने बना लिया था वर्ल्ड कप खेलने का मन? जॉस बटलर ने किया बड़ा खुलासा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *