पहले 17 मैच, भारत को मिल गए 2 फ्यूचर स्टार; एक गेंद तो दूसरा बल्ले से मचा रहा तहलका

[ad_1]

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू हुए अभी करीब 2 सप्ताह ही बीते हैं, लेकिन इतने कम समय में कई नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं. कोई छक्कों की बारिश कर रहा है तो कोई अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के मन में डर पैदा कर चुका है. अभी आईपीएल 2024 में 20 मैच भी नहीं हुए हैं, लेकिन भारत को मयंक यादव और अंगकृश रघुवंशी के रूप में 2 टैलेंट से भरे फ्यूचर स्टार मिल गए हैं. इस सीजन रियान पराग से लेकर अभिषेक शर्मा समेत कई भारतीय खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा नाम अभी तक मयंक यादव और अंगकृश रघुवंशी ने कमाया है.

मयंक यादव ने गेंदबाजी से मचाया तहलका

मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका 2024 में मिला है. उन्होंने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में केवल 27 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए थे. उस मैच में उन्होंने 155.8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर सबको चकित कर दिया था.

उनकी रफ्तार की एक्स्प्रेस अभी नहीं रुकने वाली थी, क्योंकि अपने अगले यानी RCB के खिलाफ मैच में उन्होंने 156.7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी. उनकी गेंदबाजी के सामने अभी तक जॉनी बेयरस्टो, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे अंतर्राष्ट्रीय धाकड़ बल्लेबाज भी गच्चा खा चुके हैं. उन्होंने RCB के खिलाफ भी 3 बड़े विकेट लिए थे. मयंक अब तक आईपीएल 2024 में 2 मैचों में 6 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में शामिल हो गए हैं.

अंगकृश रघुवंशी का दमदार शो

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अंगकृश रघुवंशी को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में KKR ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्हें 3 अप्रैल को हुए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में डेब्यू करने का अवसर मिला. रघुवंशी ने उस मैच में केवल 27 गेंद में 54 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी निकले थे. उस मैच में उन्होंने सुनील नरेन के साथ 104 रन की साझेदारी कर अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख दी है.

यह भी पढ़ें:

क्रिकेट छोड़कर इनकम टैक्स ऑफिसर की ड्यूटी कर रहा यह खिलाड़ी, कोहली से है खास कनेक्शन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *