पहले ही दिन 100 रुपये की कमाई करवा सकता है यह आईपीओ! जानें कितने भाव पर मिल रहे ये शेयर

[ad_1]

BLS E-Services IPO: अगर आप आईपीओ में पैसा लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. अगले हफ्ते डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ ( BLS E Services IPO) खुल रहा है. कंपनी ने अपने इश्यू का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. वहीं ग्रे मार्केट में अभी से आईपीओ धमाल मचा रहा है. ऐसे में निवेशकों के बीच अच्छी कमाई की उम्मीद बनी है. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं. 

बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ का कितना तय हुआ प्राइस बैंड?

बीएलएस ई-सर्विसेज इश्यू के जरिए कुल 310.91 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ में सभी शेयर फ्रेश जारी किए जा रहे हैं और कोई भी प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रहा है. कंपनी ने आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 129 से 135 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 23,030,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री करने वाली है.

जानें आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स-

कंपनी का आईपीओ 30 जनवरी 2024 यानी मंगलवार के दिन खुल रहा है. इसमें निवेशक 1 फरवरी 2024 तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 2 फरवरी को करेगी. वहीं शेयर अलॉटमेंट में असफल निवेशकों को 5 फरवरी तक रिफंड हासिल हो जाएगा. सफल सब्सक्राइबर्स को 5 फरवरी तक डीमैट खाते में पैसे मिल जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 6 फरवरी 2024 को BSE और NSE में होगी.

ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा आईपीओ

बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ अभी से ही ग्रे मार्केट में कमाल दिखा रहा है. जीएमपी फिलहाल 110 रुपये यानी 81.48 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग के दिन 245 रुपये प्रति शेयर तक पहुंचने की संभावना है. इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए कंपनी ने 10 फीसदी हिस्सा, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा और सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.

क्या करती है कंपनी?

बीएलएस ई-सर्विसेज आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट, पासपोर्ट, आयुष्मान भारत कार्ड, पैन कार्ड, नेपाल मनी ट्रांसफर, इंश्योरेंस, फ्लिपकार्ट जैसे कई प्लेटफॉर्म के लिए ई-सर्विस प्रदान करती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में 3.15 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. वहीं वित्त वर्ष 2023 यह बढ़कर 20.33 करोड़ हो गया है. वित्त वर्ष 2023 कंपनी की कमाई 246.29 करोड़ रुपये रही है.

ये भी पढ़ें-

Bank Holiday: इन राज्यों में आज से चार दिन बैंक बंद, जरूरी काम के लिए जानें से पहले चेक करें हॉलिडे लिस्ट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *