IND vs AFG 2nd T20, Fan Hugged Virat Kohli: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. हालांकि, इस मैच में भारत की जीत से ज्यादा चर्चा विराट कोहली के एक फैन की हो रही है. हम आपको डिटेल में बताते हैं कि आखिर क्यों?
दरअसल, इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में विराट कोहली जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो उनके एक फैन ने हद ही पार कर दी. रविवार को खेले गए इस मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए कोहली का एक फैन मैदान में घुस गया. इस फैन ने पहले कोहली के पैर छुए और फिर उन्हें गले लगाया. हालांकि, तुरंत ही सुरक्षा अधिकारियों ने इस फैन को पकड़ लिया और मैदान से बाहर निकाला.
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कई बार हो चुका है, जब फैन अपने चहेते क्रिकेटर को गले लगाने या उनके पांव छूने के लिए मैच के दौरान सुरक्षा की धज्जियां उड़ाते हुए अपने चहेते क्रिकेटर के पास चले गए हों. भारत-अफगानिस्तान दूसरे टी20 के दौरान भी एक युवक होलकर स्टेडियम के मैदान में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली के पास पहुंच गया और उन्हें गले लगा लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के इस फैन को मैदान से हिरासत में लेकर तुकोगंज पुलिस थाने ले जाया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि युवक के पास मैच का टिकट था और उसने नरेंद्र हिरवानी गेट से होलकर स्टेडियम में प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि युवक कोहली का बड़ा फैन प्रतीत होता है और वह कोहली से मिलने की ख्वाहिश के साथ दर्शक दीर्घा की जाली फांदकर मैदान में घुसा था. अधिकारी ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के आधार पर मामले में आगामी कदम उठाये जाएंगे.
ये भी पढ़ें…