[ad_1]
Shubman Gill & David Miller Viral Video: पिछले दिनों गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर की शादी हुई. वहीं, अब डेविड मिलर आईपीएल खेलने के लिए भारत पहुंच चुके हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के अलावा डेविड मिलर और उनकी वाइफ नजर आ रही हैं. शुभमन गिल ने डेविड मिलर को रिंग दिया, जिसके बाद उन्होंने अपनी वाइफ को रिंग पहनाया और किस किया. इस तरह डेविड मिलर की शादी की यादें ताजा हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को गुजरात टाइटंस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है. वहीं, इस वीडियो में राशिद खान, केन विलियमसन, विजय शंकर और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को वीडियो खूब पंसद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
From 𝐈 𝐃𝐨 to 𝐅𝐨𝐫𝐞𝐯𝐞𝐫 💍🥹
The Millers relived their magical wedding moments at the GT camp 💙@DavidMillerSA12 | #AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 pic.twitter.com/1rjIRj3kWI
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 22, 2024
रविवार को मैदान पर उतरेगी शुभमन गिल की टीम
बताते चलें कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को करेगी. रविवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 अपने नाम किया. इसके बाद आईपीएल 2023 के फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, इस सीजन हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा नहीं होंगे. हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
CSK vs RCB: जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया टर्निंग प्वॉइंट्स, कैसे मैच पर CSK ने कसा शिकंजा
IPL 2024: पंजाब के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं ऋषभ पंत; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
[ad_2]
Source link