पहले टेस्ट में इंग्लैंड की हैरान करने वाली जीत, जानें टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण

[ad_1]

IND vs ENG 1st Hyderabad Test: भारत ने हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट 28 रनों से गंवाया. करीब तीन दिन तक मुकाबले में आगे रही टीम इंडिया ने कई बड़ी गलतियां कर दीं, जिससे वो बैकफुट पर चले गए और चौथे दिन ही इंग्लिश टीम ने जीत अपने नाम कर ली. लेकिन आखिर टीम इंडिया ने ऐसी क्या गलतियां की, जिससे उन्हें जीता हुआ मुकाबला गंवाना पड़ गया? तो हम आपको भारत की हार के पांच बड़े कारण बताएंगे. 

1- ओली पोप का कैच छूटना

लगभग मैच से बाहर हो चुकी इंग्लैंड को ओली पोप ने जीवनदान दिया. पोप ने 196 रनों की पारी खेल इंग्लिश टीम को मुकाबले में फिर से लाकर खड़ा कर दिया. लेकिन अगर अक्षर पटेल पोप का कैच पकड़ लेते तो वो इतनी बड़ी पारी नहीं खेल पाते और शायद भारत मुकाबला जीत जाता. दरअसल, जब ओली पोप 110 रनों के स्कोर पर थे, जब अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर ओली पोप का कैच छोड़ दिया था. 

2- रोहित शर्मा का टॉस हारना

भारत में खेले जाने वाले टेस्ट में टॉस काफी अहम होता है. यहां की पिचों पर स्पिनर्स को पहले ही दिन से टर्न मिलना शुरू हो जाता है और मुकाबला बड़ने के साथ पिच पर स्पिनर्स के सामने बैटिंग करना और मुश्किल होता जाता है. ऐसे में रोहित शर्मा का टॉस हारना भी हार का बड़ा कारण रहा, क्योंकि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फ्रेश पिच पर बैटिंग की.

3- बैटिंग क्रम में अचानक बदलाव

दूसरी पारी के दौरान भारत के बैटिंग क्रम में अचानक बदलाव देखने को मिले थे. दरअसल, निचले क्रम में बैटिंग करने वाले अक्षर पटेल को लेफ्ट हेंड बैटर के रूप में नंबर पांच पर उतारा गया, जो पहली पारी में नंबर 9 पर खेले थे. अगर बाएं हाथ के बैटर को ही ऊपर भेजना था तो जडेजा को भेजा जा सकता था, जिन्होंने पिछली पारी में 87 रन बनाए थे. अक्षर के ऊपर आने से श्रेयस अय्यर को नीचे आना पड़ा और वो भी फ्लॉप हो गए. अय्यर को डिमोट करने का कोई मतलब नहीं निकला.

4- नंबर तीन पर भरोसेमंद बैटर नहीं होना

भारत के लिए शुभमन गिल ने नंबर तीन की जिम्मेदारी संभाली. गिल दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे. पहली पारी में उन्होंने 23 रन बनाए और दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल सके. ऐसे में नंबर तीन पर भरोसेमंद बैटर के न होने से भारत को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुजारा जैसे बैटर्स नंबर तीन पर भारत के लिए लंबी पारी खेला करते थे या फिर विकेट नहीं गिरने देते थे. लेकिन इन दिनों वो टीम से बाहर चल रहे हैं.

5- स्पिन के अपने ही जाल में फंसना

भारत में खेले जाने वाले टेस्ट में पिच हमेशा चर्चा का विषय रहती है. भारतीय पिचों पर स्पिनर्स को पहले ही दिन ले टर्न मिलने लगती है, जो दोनों ही टीमों के लिए मुश्किल बनती है. लेकिन इस बार स्पिन फ्रेंडली पिच भारत को ही नुकसान दे गई. टेस्ट के लिहाज से एकदम स्पिन फ्रेंडली पिच ठीक नहीं हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: हैदराबाद में इंग्लैंड ने सभी को चौंकाया, भारत को 28 रनों से दी शिकस्त; ओली पोप और टॉम हार्टले ने पलटी बाज़ी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *