[ad_1]
Mutual Funds Data: सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) पर देश का भरोसा मजबूत होता जा रहा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स (AMFI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में एसआईपी ने रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले महीने 19186 करोड़ रुपये का निवेश एसआईपी के जरिए किया गया. जनवरी में यही आंकड़ा 18838 करोड़ रुपये रहा था. पिछले महीने इक्विटी फंड्स में इनफ्लो बढ़ा है. स्मॉल कैप फंड्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. म्यूचुअल फंड्स का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी 3.42 फीसदी बढ़कर 54.54 लाख करोड़ का आंकड़ा छू गया है. सेक्टोरल और थीमेटिक फंड्स एवं डेट म्यूचुअल फंड्स इनफ्लो में भी पिछले महीने पर्याप्त इजाफा हुआ है.
स्मॉल कैप फंड्स को पसंद कर रहे निवेशक
एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी केटेगरी में इनफ्लो में इजाफा हुआ है. फरवरी में यह 23.3 फीसदी बढ़कर 26866 करोड़ रुपये हो गया है. स्मॉल कैप फंड्स में इनफ्लो सबसे ज्यादा 2922.4 करोड़ रुपये रहा. इसके बाद मीडियम कैप में 1808.2 करोड़ रुपये और लार्ज कैप फंड्स में 921.14 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो रहा. मार्च, 2021 से लगातार 36वें महीने इक्विटी फंड्स में पॉजिटिव इनफ्लो हुआ है. एसआईपी ने भी फरवरी में शानदार प्रदर्शन किया है. यह ऑल टाइम हाई 19186 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसआईपी ने पहली बार 19 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. फरवरी में म्यूचुअल फंड्स का कुल एयूएम भी बढ़ा है.
फरवरी में एनएफओ की रही भरमार
फरवरी में लगभग 11469 करोड़ रुपये के 20 ओपन एंडेड न्यू फंड ऑफर्स (NFO) मार्केट में उतरे हैं. साथ ही 251 करोड़ रुपये के 2 क्लोज एंडेड एनएफओ भी बाजार में पेश किए गए. सेक्टोरल और थीमेटिक फंड्स को लेकर निवेशकों की रुचि बनी हुई है. इनमें 134 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. इनमें सबसे ज्यादा 11262.72 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ है. जनवरी में यही आंकड़ा 4804.69 करोड़ रुपये रहा था. लिक्विड फंड्स में भी फरवरी में जबरदस्त उछाल आया है. यह जनवरी के 49467.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 83642.33 करोड़ रुपये हो गया.
ओवरनाइट और लो ड्यूरेशन फंड्स में आया आउटफ्लो
एम्फी के अनुसार, फरवरी में ओवरनाइट फंड्स आउटफ्लो 17375.61 करोड़ रुपये रहा है. लो ड्यूरेशन फंड्स में भी आउटफ्लो 4,100.38 करोड़ रुपये रहा है. कॉरपोरेट बॉन्ड फंड्स में लगभग 3,028.86 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link