[ad_1]
PBKS vs SRH Playing XI: आज आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. चंडीगढ़ के महाराजा यादविन्द्रा सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करेगी.
टॉस के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि लियम लिविंगस्टोन फिट नहीं हैं, लिहाजा वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही पंजाब किंग्स बिना किसी बदलाव के उतरी है. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में भी कोई बदलाव नहीं है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन
दोनों टीमें प्वॉइंट्स टेबल में कहां हैं?
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद 4 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है. वहीं, शिखर धवन की पंजाब किंग्स 4 मैचों में 2 जीत के साथ छठे पायदान पर है. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के नेट रन रेट प्लस में है, लेकिन पंजाब किंग्स का नेट रन रेट माइनस है, लिहाजा पंजाब किंग्स जीत के साथ ही अपने नेट रन रेट को बेहतर करने के इरादे से उतरेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं, पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस को हराया, लेकिन शिखर धवन की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार मिली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: ‘वह गाली देते हैं, फैमली तक को नहीं छोड़ते…’, जानिए क्यों छलका दिनेश कार्तिक का दर्द
[ad_2]
Source link