पंजाब ने गुजरात को हराकर IPL प्वाइंट्स टेबल में किया बड़ा फेरबदल

[ad_1]

IPL 2024 Points Table Latest Update: आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. पंजाब ने रिकॉर्ड बनाते हुए गुजरात को 3 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ पंजाब इस सीज़न 200 रनों का टागरेट चेज करने वाली पहली टीम बनी. जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में पंजाब पांचवें नंबर पर आ गई है, जबकि हारने वाली गुजरात टाइटंस का खेल खराब हो गया. 

घरेलू मैदान पर मैच हारने वाली गुजरात टाइटंस का प्वाइंट्स टेबल में खेल बिगड़ गया. पंजाब ने सीज़न की दूसरी जीत के साथ 4 प्वाइंट्स और -0.220 का नेट रनरेट अपने नाम किया. गुजरात के पास भी 4 प्वाइंट्स मौजूद हैं, लेकिन खराब नेट रनरेट के कारण वह पंजाब से ठीक नीचे छठे स्थान पर आ गई. हालाकिं दोनों टीमों ने अब तक 4-4 मुकाबले खेल लिए हैं. 

ये हैं टेबल की टॉप-4 टीमें

अपने तीनों मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टेबल में +2.518 के बेहतरीन नेट रनरेट के साथ टॉप पर मौजूद है. फिर राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर हैं. राजस्थान ने भी अब तक अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. हालांकि उनका नेट रनरेट +1.249 का है. इसके बाद 3 में से 2 जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे नंबर पर है. चेन्नई नेट रनरेट +0.976 और लखनऊ का +0.483 है, जिसके चलते दोनों की पोज़ीशन में फर्क है. 

बाकी 6 टीमों का ऐसा है हाल 

फिर पंजाब किंग्स 4 प्वाइंट्स के साथ पांचवें और गुजरात टाइटंस छठे नंबर पर है. पंजाब और गुजरात ने 4-4 मैच खेल लिए हैं, जिसमें दोनों ने 2-2 में जीत हासिल की है. नेट रनरेट में फर्क के चलते दोनों टेबल में ऊपर नीचे हैं. आगे बढ़ते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 2 प्वाइंट्स के साथ सातवें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आठवें और दिल्ली कैपिटल्स नौवें नंबर पर है. हैदराबाद ने 3 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 1 गंवाया है. बेंगलुरु और दिल्ली ने 4-4 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें वह सिर्फ 1-1 जीत सके हैं. फिर अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी मुंबई इंडियंस टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है.  

 

ये भी पढ़ें…

PBKS vs GT: कैसे हारा हुआ मैच जीत गई पंजाब किंग्स? किसी सिनेमा से कम नहीं था आखिरी ओवर; पढ़ें पूरा रोमांच

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *