न बल्ले से निकल रहे थे रन, न बॉलिंग में बिखेर रहे थे रंग; केपटाउन टेस्ट से ड्रॉप हुए शार्दुल

[ad_1]

IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में आखिरकार शार्दुल ठाकुर जगह नहीं बना पाए. लगातार 5 टेस्ट में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्हें ड्रॉप करने का फैसला लिया गया. वह न तो गेंदबाजी में कुछ कमाल दिखा पा रहे थे और न ही उनके बल्ले से रन निकल पा रहे थे.

पिछले 5 टेस्ट मैचों में शार्दुल ठाकुर महज 7 विकेट चटका पाए. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज भी 56 का रहा. उन्होंने प्रति ओवर 4 से ज्यादा रन भी खर्च किए. गेंदबाजी में इस खराब प्रदर्शन के अलावा बल्लेबाजी में भी उनका बल्ला खामोश रहा. इन 5 टेस्ट मैचों में वह महज 12.37 की बल्लेबाजी औसत से 99 रन बना सके. यही कारण रहा कि केपटाउन टेस्ट में उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ा.

शार्दुल के ओवरऑल टेस्ट आंकड़े
32 वर्षीय शार्दुल ठाकुर ने अक्टूबर 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था. अब तक उनके हिस्से महज 11 टेस्ट मुकाबले आए हैं. यहां उन्होंने 28.38 की बॉलिंग एवरेज से 31 विकेट निकाले हैं. यहां उन्होंने बल्लेबाजी में अच्छा काम किया है. इन 11 टेस्ट मैचों में वह 331 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जमाए हैं.

शार्दुल की जगह मुकेश कुमार को मिली एंट्री
शार्दुल की जगह भारतीय टीम प्रबंधन ने मुकेश कुमार पर भरोसा जताया. मुकेश कुमार ने अब तक केवल एक टेस्ट मैच खेला है. जुलाई 2023 में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. इस मुकाबले में उन्होंने दो विकेट चटकाए थे. उनका बॉलिंग एवरेज 26.50 का रहा था. मुकेश को इंटरनेशनल लेवल पर तो टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लाल गेंद के साथ बेहद कामयाब रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 40 मैचों में 151 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें…

Babar Azam: एक साल से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक तक नहीं जड़ पा रहे बाबर आजम, सिडनी में भी हुए बुरी तरह फ्लॉप

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *