न्यू ईयर पर नाइट पार्टी में बोल्ड और क्लासी लुक चाहिए तो, इन 5 ब्यूटी टिप्स को करें फॉलो

[ad_1]

<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;">जैसे-जैसे पुराना साल अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं.&nbsp;&nbsp;अधिकांश लोग नए साल पर पार्टियों की प्लानिंग करते हैं और अपने परिवार, दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ इस खास मौके को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. कुछ लोग क्लब और रेस्टोरेंट में आयोजित होने वाली पार्टियों में जाकर नए साल का स्वागत करते हैं तो कुछ लोग अपने घरों पार्टियों का आयोजन करके मौज-मस्ती करते हैं. ऐसे में पार्टी में जाने के लिए लड़कियां खास तरह से तैयार होना चाहती है. वे अपने ड्रेस, शूज, मेकअप और हेयरस्टाइल पर खासा ध्यान देती हैं. अगर आप भी इस नए साल पार्टी में दमदार एंट्री मारना चाहती हैं तो यहां पर हम आपके लिए कुछ परफेक्ट मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके आप किसी भी पार्टी में बेस्ट लग सकती हैं.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>ग्लिटरी आई मेकअप&nbsp;<br /></strong>आपकी आंखें पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना देती है इसलिए हम आपको ग्लिटरी आई मेकअप की के बारे में बता रहे हैं जिससे पार्टी में परफेक्ट लुक आएगा.&nbsp;आप अपनी आंखों पर गोल्ड, सिल्वर या फिर क्रिस्टल जैसे चमकीले आई शैडोज लगा सकती हैं. ये शैडोज आपकी आंखों को और भी खूबसूरत बना देंगे और आपके चेहरे की रौनक को भी बढ़ा देंगे.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>रेड लिप कलर<br /></strong>पार्टी में आप रेड लिपस्टिक लगा सकती है क्योंकि यह आपके लुक को इंस्टेंट ग्लैमरस बना देता है. चूंकि न्यू ईयर पार्टियां रंगीन होती हैं, रेड लिप कलर बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. आप मैट फिनिश वाला लिपस्टिक जरूर चुनें ताकि यह लंबे समय तक बना रहे. इस तरह का लुक आपको ग्लैमरस और आकर्षक बनाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: left;">विंग्ड आइलाइनर <br />विंग्ड आइलाइनर से आपकी आंखें न सिर्फ बड़ी लगेंगी बल्कि बहुत ही खूबसूरत भी दिखेंगी. आप इसे बोल्ड और ड्रामेटिक तरीके से अप्लाई कर सकती हैं. यकीन मानिए, यह आपके लुक को वाकई में अलग बना देगा और आपको सभी की तारीफें मिलेंगी.</p>
<p style="text-align: left;"><strong>हाईलाइटिंग</strong> <br />न्यू ईयर पार्टी के लिए तैयार होते समय आप अपने चेहरे पर हल्की सी हाईलाइटिंग जरूर करें, यह आपके पूरे लुक को ही बदल कर रख देगी. इससे आपका मेकअप और भी ग्लोइंग लगेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: left;"><strong>परफेक्ट ब्लश</strong> <br />अपने चेहरे पर मैचिंग लिप कलर का ब्लश लगाएं. यह आपको फ्रेश लुक देगा. यह आपके मेकअप को कंपलीट करेगा और आपको बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक बना देगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: left;"><strong>यह भी पढ़ें-<br /></strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/astro/why-christmas-is-celebrated-on-25-december-know-the-reason-behind-it-2563427">Christmas 2023: 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस का पर्व, जानें वजह</a></p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;">&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;">&nbsp;</p>
holiday makeup looks

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *