न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ऑस्ट्रेलिया में ट्रेविस हेड की वापसी; कीवी टीम भी बदली

[ad_1]

NZ vs AUS Playing 11: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला शुरू हो चुका है. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. यहां कीवी कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव हुए हैं. न्यूजीलैंड की टीम में मार्क चापमैन की जगह जेम्स नीशम को मौका दिया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड की वापसी हुई है.

टॉस जीतने के बाद टॉम लाथम ने कहा, ‘हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यहां नई गेंद के साथ शुरुआत में कुछ मौके होंगे. आज हमारी प्लेइंग-11 में मार्क चापमैन की जगह जेम्स नीशम शामिल हैं.’ वहीं, पैट कमिंस ने कहा, ‘यह अच्छी विकेट नजर आ रही है. शुरुआत में यहां गेंदबाजों के लिए मदद रहेगी. हमारी टीम में ट्रेविस हेड की वापसी हुई है. वह कैमरून ग्रीन की जगह लेंगे.’ 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड. 

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

कैसा होगा पिच का मिजाज?
धर्मशाला की पिच पर मैच के शुरुआती पावरप्ले में नई गेंद के साथ जबरदस्त स्विंग मिल सकती है. इसके बाद यहां बल्लेबाज और गेंदबाजी के लिए बराबर मदद रहेगी. पिच पर घास कम है और यह विकेट सपाट भी है. कहीं-कहीं क्रेक भी नजर आ रहे हैं. स्पिनर्स को भी यहां सामान्य मदद मिल सकेगी. आज का मैच उसी पिच पर खेला जा रहा है, जहां इंग्लैंड और बांग्लादेश का मुकाबला हुआ था. उस मुकाबले में इंग्लैंड ने 350+ का स्कोर खड़ा किया था.

धर्मशाला स्टेडियम के आंकड़े
इस मैदान पर अब तक 8 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें महज दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 के पार पहुंच पाई है. तीन मौकों पर ऐसा भी हुआ है, जब टीमों को पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का आंकड़ा भी नसीब नहीं हुआ. इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में सभी फास्टर्स हैं.

यह भी पढ़ें…

PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कहां-कहां हुई पाकिस्तान से चूक? जानें हार के बड़े कारण

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *