न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप से पहले आई बुरी खबर, टिम साउदी के अंगूठे की होगी सर्जरी

[ad_1]

Tim Southee To Undergo Surgery On Dislocated Thumb: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्तूबर से होगा लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में अपने दाएं हाथ के अंगूठे को फील्डिंग के समय चोटिल कर बैठे थे. अब उन्हें इससे ठीक होने के लिए सर्जरी करानी पड़ेगी. ऐसे में उनका वर्ल्ड कप में खेलना अब काफी मुश्किल दिख रहा है.

टिम साउदी को जब चौथे वनडे मैच में जो रूट का कैच पकड़ने के प्रयास में चोट लगी थी तो उन्हें काफी दर्द में भी देखा गया था. इसके बाद वह मैदान से भी बाहर चले गए थे. साउदी के अंगूठे का जब मैच के बाद स्कैन कराया गया तो पता चला कि वह फ्रेक्चर हो गया है. अब इसे ठीक करने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी.

न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने टिम साउदी की सर्जरी को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी यह उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी सर्जरी सफर रहे. साउदी के दाएं अंगूठे में कुछ पिन और स्क्रू डाले जायेंगे. ऐसे में यह देखा जाएगा की वह इस दर्द को सहन कर पाते हैं या नहीं. क्योंकि वह दुबारा वापसी करेंगे तो ऐसे में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. वर्ल्ड कप में हमारा पहला मैच इंग्लैंड से 5 अक्तूबर को है और हमें उम्मीद है कि वह तब तक पूरी तरह फिट हो जायेंगे.

बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेलने पहुंची कीवी टीम

वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले न्यूजीलैंड की टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है जहां वह 21 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ खेलेगी. इस सीरीज में वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम के 5 सदस्य खेलते हुए दिखाई देंगे. वर्ल्ड कप का आगाज होने से पहले कीवी टीम को 2 अभ्यास मैच भी खेलने हैं जिसमें एक 29 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरा 2 अक्तूबर को साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ है.

 

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ें सचिन तेंदुलकर और धोनी, बीसीसीआई से हुई ये मांग

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *