न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ लिए थे 8 विकेट

[ad_1]

Neil Wagner Newzealand: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए न्यूजीलैंड ने प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. लेकिन इसमें नील वैगनर को शामिल नहीं किया गया. वैगनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे न्यूजीलैंड के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वैगरन टीम इंडिया के खिलाफ यादगार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 8 विकेट लिए हैं. 

वैगनर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. उन्होंने इसके बाद संन्यास का ऐलान कर दिया. आईसीसी की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक वैगनर ने कहा, ”यह हफ्ता काफी इमोशनल करने वाला रहा है. आप किसी ऐसी चीज से आसानी से दूर नहीं हो सकते हैं, जिसके साथ लंबे वक्त से जुड़े हों. न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते वक्त हर लम्हे का आनंद लिया है. मैं अपनी वाइफ लाना को शुक्रिया कहना चाहूंगा. उन्होंने मेरा काफी साथ दिया है.”

टीम इंडिया के खिलाफ किया था यादगार प्रदर्शन –

नील वैगनर का इंटरनेशनल करियर आसान नहीं रहा है. उन्हें कई बार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा है. वैगनर ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर काफी नाम कमाया था. दरअसल 2014 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. इस दौरान टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया. न्यूजीलैंड ने वैगनर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी. उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में भी 4 विकेट झटके. वैगनर ने इस टेस्ट में कुल 8 विकेट लेकर काफी नाम कमाया था.

कैसा रहा इंटरनेशनल टेस्ट करियर –

वैगनर न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ टेस्ट मैच ही खेल पाए. लेकिन इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. वैगनर ने 64 टेस्ट मैचों में 260 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73 रन देकर 9 विकेट लेना रहा है. वे बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. वैगनर ने 84 पारियों में 874 रन बनाए हैं. इस दौरान एक अर्धशतक भी लगाया.

यह भी पढ़ें : Mohammed Shami Surgery: शमी ने करवाया पैर का ऑपरेशन, IPL और T20 वर्ल्ड कप से होंगे बाहर?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *