नोएडा में सस्ता तो वाराणसी में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, कच्चे तेल के दाम में भी उछाल 

[ad_1]

Petrol-Diesel Rates Update: देश में शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट तय कर दिए हैं. आज कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल चुके हैं, जबकि कई शहरों में अभी भी ईंधन की कीमत स्थिर बनी हुई है. हालांकि देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. नई दिल्ली से लेकर चेन्नई तक फ्यूल रेट्स नहीं बदले हैं. 

नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है. मुंबई में पेट्रोल प्राइस 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बना हुआ है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये लीटर और डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है. 

कच्चे तेल की कीमत में उछाल 

कच्चे तेल की कीमत में आज भी उछाल जारी है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.87 फीसदी की उछाल के साथ 89.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.21 फीसदी गिरकर 93.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है.

किन शहरों में बदल चुका पेट्रोल और डीजल का दाम 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे घटकर 96.76 रुपये लीटर और डीजल 21 पैसे घटकर 89.93 रुपये लीटर बिक रहा है. वाराणसी में 16 पैसे पेट्रोल के दाम बढ़कर 97.05 रुपये और डीजल 16 पैसे बढ़कर 90.24 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96.66 रुपये और डीजल 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है. 

राजस्थान की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 2 रुपये बढ़कर 108.21 रुपये लीटर और डीजल 2 पैसे बढ़कर 93.48 रुपये लीटर बिक रहा है. जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल 35 पैसे बढ़कर 107.59 रुपये और डीजल 32 पैसे बढ़कर 94.36 रुपये लीटर बिक रहा है. 

अपने शहर का फ्यूल रेट चेक करें

इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर का फ्यूल रेट जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर और HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज भेजकर फ्यूल प्राइस चेक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें 

RBI Bulletin: आरबीआई बुलेटिन के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर में कमी से देश के इकोनॉमी को हुआ बड़ा फायदा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *