नोएडा में महंगा तो जैसलमेर से लेकर प्रयागराज तक सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें अपने शहर के फ्यू

[ad_1]

Petrol-Diesel Rates on 31 July 2023: देश की तेल कंपन‍ियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट अपडेट कर दिए हैं. देश की राजधानी समेत कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी शहर हैं, जहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देखा जा रहा है. नोएडा से लेकर पटना तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं किन शहरों में ईंधन महंगा और सस्‍ता हुआ है. 

किन शहरों में सस्‍ता और महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल 

देश की राजधानी से सटे शहरा ग्रेटर नोएडा और नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 96.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 11 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह लखनऊ में भी पेट्रोल 10 पैसे महंगा हुआ है और एक लीटर 96.57 रुपये में बिक रहा है. डीजल की कीमत यहां 10 पैसे बढ़कर 89.76 रुपये है. गोरखपुर में पेट्रोल 50 पैसे बढ़कर 96.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.13 रुपये प्रति लीटर है. 

यहां 1 रुपये से ज्‍यादा घटा ईंधन

प्रयागराज की बात करें तो यहां पेट्रोल 13 पैसे सस्‍ता होकर 97.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे घटकर 90.58 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं राजस्‍थान के जैसलमेर में पेट्रोल 1.18 रुपये घटकर 110.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.06 रुपये घटकर 95.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 107.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 27 पैसे बढ़कर 94.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 

  • नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये लीटर
  • कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर

कच्‍चे तेल का हाल  

इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है. यहां डब्‍लूटीआई कच्‍चा तेल 0.05 फीसदी गिरकर 80.54 डॉलर प्रति बैरल कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड ऑयल 84.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. 

ये भी पढ़ें 

Netflix Jobs: नेटफ्लिक्स को चाहिए इस काम के लिए आदमी, सैलरी मिलेगी साल में साढ़े सात करोड़

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *