नोएडा, गुरुग्राम समेत यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर क्या है हाल

[ad_1]

Petrol Diesel Price on 5 August 2023: देश की सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को सुबह 6 बजे अपडेट करती हैं. यह कीमत अलग-अलग राज्यों और शहरों के हिसाब से तय की जाती हैं. नोएडा, गुरुग्राम, आगरा जैसे शहरों में ईंधन सस्‍ता हुआ है. वहीं चार महानगर जैसे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली में दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 102.63 रुपये और 94.24 रुपये लीटर मिल रहा है.

किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-

  • अहमदाबाद- पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 96.49 रुपये, डीजल 6 पैसे महंगा होकर 92.23 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • आगरा- पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 96.38 रुपये, डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 89.55 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • अजमेर- पेट्रोल 81 पैसे सस्ता होकर 108.07 रुपये, डीजल 73 पैसे सस्ता होकर 93.35 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 96.77 रुपये, डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 89.65 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • नोएडा- पेट्रोल 1 पैसे सस्ता होकर 96.64 रुपये, डीजल 0 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • जयपुर- पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 108.67 रुपये लीटर, डीजल 17 पैसे महंगा होकर 93.89 रुपये लीटर मिल रहा है.

क्या है कच्चे तेल का दाम?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बढ़त का सिलसिला जारी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त दर्ज की गई है. ब्रेंट क्रूड ऑयल 85 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 1.29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 86.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 1.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 82.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

कैसे चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स-

भारत में आप शहरों के हिसाब से आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल एक एसएमएस भेजने की जरूरत है. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक दाम पता करने के लिए डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और HPCL के ग्राहकों को लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो फ्यूल के रेट्स पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर दें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें-

RIL AGM Date: आ गई वो तारीख सामने जिसका रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को था इंतजार, जियो फाइनेंशियल की लिस्टिंग पर से उठेगा पर्दा!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *