[ad_1]
<p>आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लंबे समय से चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इसके पक्ष और विपक्ष में खूब तर्क दिए जा रहे हैं, लंबे-लंबे आर्टिकल लिखे जा रहे हैं. इसकी आलोचना करने वाले सबसे ज्यादा मुखर इस बात को लेकर हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरियां खा जाएगा. यह आशंका कितनी सच साबित होती है, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से आपको सपनों सरीखी नौकरी जरूर मिल सकती है.</p>
<h3>हॉलीवुड में चल रहा है एआई का विरोध</h3>
<p>ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म चलाने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक वैकेंसी निकाली है. कंपनी एआई प्रोडक्ट मैनेजर की तलाश है. नेटफ्लिक्स ने एआई प्रोडक्ट मैनेजर के लिए ऐसे समय में वैकेंसी निकाली है, जब हॉलीवुड में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर भारी विरोध चल रहा है. हॉलीवुड के राइटर्स एसोसिएशन व अन्य संगठन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और एल्गोरिद्म के ऊपर बढ़ती निर्भरता से नाराज हैं.</p>
<h3>एआई प्रोडक्ट मैनेजर का काम</h3>
<p>बहरहाल, नेटफ्लिक्स की इस नौकरी की बात करें तो कंपनी एआई प्रोडक्ट मैनेजर पोस्ट के लिए 9 लाख डॉलर तक की सालाना सैलरी ऑफर कर रही है, जो करीब 7.4 करोड़ रुपये के बराबर हो जाती है. एआई प्रोडक्ट मैनेजर का काम नेटफ्लिक्स के मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाना और कंटेंट क्रिएट करने के लिए एआई को यूटिलाइज करना होगा.</p>
<h3>इस पोस्ट के लिए भी मोटी सैलरी</h3>
<p>एआई प्रोडक्ट मैनेजर के अलावा नेटफ्लिक्स को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े अन्य लोगों की भी जरूरत है. कंपनी ने एक वैकेंसी टेक्निकल डाइरेक्टर के लिए निकाली है. इस पोस्ट के लिए कंपनी की तरफ से 4.5 लाख से 6.5 लाख डॉलर की सालाना सैलरी ऑफर की जा रही है. इसका मतलब हुआ कि टेक्निकल डाइरेक्टर को नेटफ्लिक्स एक साल में 3.70 करोड़ रुपये से 5.35 करोड़ रुपये तक की सैलरी देगी.</p>
<h3>भारत में भी हो रहा इस्तेमाल</h3>
<p>आपको बता दें कि देश-दुनिया की कई बड़ी कंपनियां अब अपने विभिन्न रोल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं. माइक्रासॉफ्ट व ओपन एआई के चैटजीपीटी और गूगल के बार्ड ने दुनिया भर को हैरान कर दिया है. भारत की ही बात करें तो कई मीडिया घराने एआई एंकर पेश कर चुके हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="पहली बार खरीदने जा रहे हैं घर तो इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना होंगे परेशान" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/buying-your-dream-first-home-then-must-check-these-tips-will-help-in-deciding-properly-2463570" target="_blank" rel="noopener">पहली बार खरीदने जा रहे हैं घर तो इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना होंगे परेशान</a></strong></p>
[ad_2]
Source link