[ad_1]
BAN vs NZ T20 Series: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंत बेहद ही रोमांचक अंदाज में हुआ. माउंट मोंगानुई में खेले गए इस मुकाबले में पहले तो बांग्लादेश की टीम महज 110 रन पर ढेर हो गई. जवाब में 49 रन तक आते-आते न्यूजीलैंड की आधी टीम भी पवेलियन लौट गई. यहां जेम्स नीशम और मिचेल सेंटनर ने 46 रन की नाबाद साझेदारी कर कीवी टीम को जीत दिलाई.
यह जीत भी बारिश के कारण नसीब हुई. दरअसल न्यूजीलैंड को जब जीत के लिए 32 गेंद पर 16 रन की दरकार थी, तभी बारिश होने लगी और फिर डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकालना पड़ा. यहां कीवी टीम को 17 रन से विजेता घोषित किया गया. इस तरह बांग्लादेश के हाथ से न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीतने का मौका निकल गया.
मिचेल सेंटनर के चार विकेट
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कीवी गेंदबाजों ने पहले ओवर से विकेट चटकाना शुरू कर दिया. टीम साउदी ने मैच की चौथी गेंद पर ही सौम्या सरकार (4) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद नियमति अंतराल में बांग्ला टीम विकेट गंवाती रही. रोनी तालुकदार (10), कप्तान शांतो (17), तौहीद ह्दौय (16), अफीफ हुसैन (14), शमीम हुसैन (9), मेहदी हसन (4), रिषाद हुसैन (10), शोरिफुल इस्लाम (4), तनवीर इस्लाम (8) छोटी-छोटी पारियां खेलकर विकेट गंवाते रहे. इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 110 रन के कुल योग पर ढेर हो गई.
नीशम और सेंटनर की मैच जिताऊ पारियां
111 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही. टिम सिफर्ट, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मार्क चापमैन महज एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिन एलन ने 38 रन की पारी खेलते हुए कुछ देर पारी को संभाला फिर 49 के कुल योग पर वह भी चलते बने. यहां से नीशम (28) और सेंटनर (18) ने नाबाद 46 रन जोड़ते हुए कीवी टीम को जीत के रास्ते पर लौटाया.
बारिश से रूका मुकाबला
14.4 ओवर में जब कीवी टीम 5 विकेट खोकर 95 रन बना चुकी थी, तब बारिश शुरू हुई और टारगेट संशोधित करना पड़ा. यहां न्यूजीलैंड को 14.4 ओवर में 79 रन का टारगेट मिला, जो वह काफी पहले ही पार कर चुकी थी. ऐसे में कीवी टीम को 17 रन से विजय घोषित किया गया. ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ मिचेल सेंटनर रहे. उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए और 18 रन की पारी भी खेली.
1-1 से ड्रॉ रही सीरीज
इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करा दिया. बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने जीता था और दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. ‘प्लेयर ऑफ दी सीरीज’ अवॉर्ड बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम के नाम रहा. उन्होंने इस सीरीज में कुल 6 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें…
Year Ender 2023: इस साल 10 बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जमाया दोहरा शतक, ऐसी है पूरी लिस्ट
[ad_2]
Source link