[ad_1]
Indian Economy: कोटक महिंद्रा एएमसी (Kotak Mahindra AMC) के एमडी नीलेश शाह (Nilesh Shah) को फाइनेंशियल मार्केट और इकोनॉमिक ट्रेंड पर सटीक टिप्पणियों के लिए जाना जाता है. अब उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपने ही अंदाज में भारतीय इकोनॉमी (Indian Economy) के आगे बढ़ने की परिस्थितियां बनने पर कहा है कि ऊपर भगवान हैं. वह पुरुष या महिला जो भी हों लेकिन, हैं भारतीय. नीलेश शाह ने कहा कि भारत के लिए शानदार आर्थिक परिस्थितियां बनी हुई हैं. कच्चे तेल के दाम सस्ते हैं और दुनियाभर में चल रही अलग-अलग जंग के बावजूद हमारी इकोनॉमी आगे बढ़ रही है.
ब्याज दरों में कटौती को तैयार हो गया फेड रिजर्व
मुंबई में एक सम्मलेन के दौरान नीलेश शाह ने कहा कि यह ऊपर बैठे ईश्वर का ही आशीर्वाद है कि इजराइल और हमास के बीच जारी जंग, यमन में चल रहे संघर्ष, रूस यूक्रेन युद्ध के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों पर कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा. अब यूएस फेडरल रिजर्व ने भी ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं. अभी तीन महीने पहले ही फेड रिजर्व ने कहा था कि ब्याज दरें लंबे समय तक स्थिर रहेंगी. मगर, भगवान ने उन्हें तथास्तु कहा और अब वह ब्याज दरों में कटौती की बात करने लगे. साथ ही भारत की जीडीपी वृद्धि के नंबर भी मजबूत बने हुए हैं.
कई जंग के बावजूद नहीं बढ़ रहे कच्चे तेल के दाम
सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, नीलेश शाह ने कहा कि भारत के ऊपर दैवीय शक्ति का हाथ है. शायद यही वजह है कि कच्चे तेल की कीमतें तमाम संघर्षों के बावजूद ऊपर नहीं गई हैं. सऊदी अरब और रूस ने तेल के उत्पादन में कटौती की है. फिर भी कच्चे तेल तेल के रेट स्थिर बने हुए हैं. इससे पहले नीलेश शाह ने कहा था कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी बना रहेगा.
टैलेंट, पूंजी और इंफ्रास्ट्रक्चर के दम पर करेंगे विकास
नीलेश शाह ने के मुताबिक, भारत का टैलेंट अब देश में ही रुककर काम कर रहा है. अब ये लोग काम करने के लिए बाहर नहीं जा रहे. हमने इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित किया है. टैलेंट, पूंजी और इंफ्रास्ट्रक्चर का यह जोड़ हमारी मजबूत ग्रोथ का आधार है.
ये भी पढ़ें
Wipro CEO Resigns: विप्रो सीईओ थियरी डेलपोर्ट ने दिया इस्तीफा, श्रीनिवास पलिया लेंगे उनकी जगह
[ad_2]
Source link