[ad_1]
Neeraj Chopra Gold Medal World Athletics Championships 2023: नीरज चोपड़ा ने भारत को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पहला गोल्ड मेडल दिलाया. नीरज ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 87.82 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. अरशद को सिल्वर मेडल मिला. नीरज ने दमदार परफॉर्मेंस के बाद फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने पाकिस्तान के अरशद को गले लगाया.
नीरज और अरशद की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. नीरज ने गोल्ड जीतने के बाद अरशद को गले लगाया और उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाई. नीरज का अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. कई एक्स (ट्विटर) यूजर्स ने नीरज की तारीफ में पोस्ट शेयर की है. इससे पहले भी नीरज और अरशद एक-दूसरे के साथ दिख चुके हैं.
गौरतलब है कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में जैवलिन थ्रो के फाइनल में 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें नीरज टॉप पर रहे और गोल्ड जीता. वहीं भारत के किशोर जेना पांचवें नंबर पर रहे. किशोर ने 84.77 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. डीपी मनु छठे नंबर पर रहे. उन्होंने 84.14 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. चेक रिपब्लिक के वाडलेच तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता. वाडलेच ने 86.67 मीटर की दूरी तक भाला फेंका.
Congratulations Neeraj On Gold Medal & Arshad On Silver Medal
Neeraj Chopra 88.17m
– Arshad Nadeem 87.82m
– Neeraj Chopra 87.73m
– Arshad Nadeem 87.15mThe top throws tonight by India and Pakistan. What a moment for South Asia ❤️#WorldAthleticsChampionships#ArshadNadeem pic.twitter.com/WsF9DCG5nl
— Zeeshan Baig (@andbaigzsays) August 27, 2023
Congratulations 🎉 #ArshadNadeem 🇵🇰 you have done us all proud!
But where is his flag … where are his team members ???? He’s on his own 😞 pic.twitter.com/1BNZyxFzvT
— Anila Khawaja (@anilakhawaja) August 27, 2023
यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतने के बाद भारत को दिया स्पेशल मैसेज, पढ़ें किसे और क्यों कहा शुक्रिया
[ad_2]
Source link