Platelets Keep Falling After Dengue: जिसे डेंगू होता है उसके प्लेटलेट्स लगातार गिरने लगते हैं. डेंगू का बुखार तो कमजोर बनाता है प्लेटलेट्स का गिरना, मरीज की हालत को और खराब कर देता है. अब इस बीमारी के अलावा भी इस तरह की मुश्किल बढ़ाने वाले कुछ और फैक्ट्स सामने आ गए हैं. अब अस्पतालों में ऐसे मरीज भी पहुंच रहे हैं जिनका डेंगू निगेटिव है लेकिन फिर भी प्लेटलेट्स तेजी से गिरते हुए 30 हजार या उससे भी कम हो रहे हैं.
इन चीजों का हो सकता है असर
बिना डेंगू के गिर रहे प्लेटलेट्स की वजह अब वायरल फीवर को भी माना जा रहा है. वायरल इंफेक्शन होने पर मरीज को इतनी दवा दी जाती है कि बोन मैरो का काम सुस्त पड़ जाता है. जिस वजह से प्लेटलेट्स पर असर पड़ता है. बैक्टीरियल इंफेक्शन भी इसके पीछे एक बड़ी वजह हो सकता है. जिसके असर से प्लेटलेट्स अचानक गिरने लगते हैं.
इन लक्षणों को न करें इग्नोर
किसी को डेंगू नहीं है, उसके बावजूद प्लेटलेट्स गिर रहे हैं तो इन लक्षणों पर भी गौर करना जरूरी है. ताकि, ये अंदाजा लगाया जा सके कि मरीज किस परेशानी से गुजर रहा है. अगर तेज बुखार हो, बुखार के साथ साथ आंखें और सिर भी दर्द से फटा जा रहा हो, बार बार उल्टी हो रही हो, चक्कर आने जैसे महसूस हो रहा हो साथ ही हाथ पांव पर बहुत छोटे छोटे लाल धब्बे नजर आएं या फिर जो अंग बैठने या लेटने से दबे रहें वो लाल पड़ जाएं. तो, ये सभी डेंगू के लक्षण भी हो सकते हैं. इन लक्षणों को नोटिस करते ही डॉक्टर की सलाह लें और डेंगू की जांच भी करवाएं.
कितने होने चाहिए प्लेटलेट्स?
किसी भी सामान्य व्यक्ति में प्लेटलेट्स की नॉर्मल संख्या डेढ़ लाख या उससे अधिक होती है. उससे कम प्लेटलेट्स होने पर स्थिति गंभीर हो सकती है. वायरल से पीड़ित कई लोगों का प्लेटलेट्स इन दिनों तीस हजार से भी कम हो रहा है जो बहुत कम है और जानलेवा भी हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )