[ad_1]
<p style="text-align: justify;">दिवाली जैसे-जैसे नजदीक आने लगी है, प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. दिल्ली समेत देश के कई शहरों में प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के रिटेल मार्केट में प्याज की कीमत बढ़कर 65 से 80 रुपये किलो हो गई है. वहीं मदर डेयरी, जिसके दिल्ली-एनसीआर में 400 के करीब सफल स्टोर हैं. यहां खुदरा में प्याज 67 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;">वहीं ई कॉमर्स पोर्टल बिग बॉस्केट 67 रुपये प्रति किलो और ओटिपी 70 रुपये किलो पर प्याज बेच रहा है. वहीं लोकल वेंडर 80 रुपये किलो पर प्याज की सप्लाई कर रहे हैं. एवरेज देखें तो दिल्ली में खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 65 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>दो दिनों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">मदर डेयरी के सफल स्टोर पर खुले में बुधवार को प्याज 54-56 रुपये प्रति किलो बिक रहा था और सिर्फ दो दिन में प्याज की कीमत 67 रुपये प्रति किलो टच कर चुका है. यानी कि दो दिनों में ही प्रति किलो 11 से 12 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, शनिवार को प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 45 रुपये प्रति किलो है, लेकिन अधिकतम कीमत 80 रुपये प्रति किलो है. दिल्ली में औसत कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्यों बढ़ रहे प्याज के दाम </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">प्याज की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के पीछे की वजह कहा जा रहा है कि बाजार में प्याज की आपूर्ति कम हो रही है. वहीं त्योहारों से पहले प्याज की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि इस खरीफ फसलों की देरी के कारण प्याज के उत्पादन में देरी हुई है और आवक कम हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि रिटेल प्राइस में बढ़ोतरी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए शुक्रवार को रिटेल मार्केट में 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बफर प्याज की बिक्री बढ़ाने का फैसला किया है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>25 रुपये किलो बिक रहा प्याज </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि अगस्त के मध्य में 22 राज्यों में कई स्थानों पर करीब 1.7 लाख टन प्याज बफर किया गया था. अब रिटेल मार्केट में इसे उतारा जा रहा है. बफर प्याज को दो सहकारी निकायों एनसीसीएफ और एनएएफईडी आउटलेट और वाहनों के माध्यम से 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचा जा रहा है. दिल्ली में भी बफर प्याज इसी दर पर बेचा जा रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/captain-cool-mahendra-singh-dhoni-shares-his-wisdom-on-derivatives-segment-options-trading-2524498">MS Dhoni Trading: धोनी को ये भी आता है! आप्शंस ट्रेडिंग पर ज्ञान से सब हो गए हैरान</a></strong></p>
[ad_2]
Source link