[ad_1]
Shardiya Navratri Vrat Parana 2024: आज विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है. ये पर्व मां दुर्गा और श्रीराम की विजय से जुड़ा है. माता रानी ने 9 दिन तक महिषासुर से युद्ध किया था और फिर दसवें दिन यानी दशहरा पर महिषासुर का वध कर जीत प्राप्त की थी.
इसी तरह विजयादशमी पर्व भी श्रीराम की रावण पर विजय हासिल करने के जश्न में मनाया जाता है. जो लोग शारदीय नवरात्रि में 9 तक व्रत करते हैं वह दशमी तिथि पर व्रत का पारण करते हैं. आइए जानते हैं नवरात्रि व्रत पारण का मुहूर्त और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखें.
नवरात्रि व्रत पारण 2024 मुहूर्त (Navratri Vrat Parana 2024 Muhurat)
शारदीय नवरात्रि का व्रत पारण नवमी तिथि के खत्म होने के बाद किया जाता है. अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि सुबह 10.58 पर समाप्त हो चुकी है. व्रत पारण से पहले कुछ नियमों पर जरुर गौर करें, एक गलती से व्रत निषफल हो सकता है.
नवरात्रि व्रत पारण कैसे करें (Navratri Vrat Parana Vidhi)
विधि-विधान से माता दुर्गा की पूजा करें, आरती करें, क्षमायाचना करें और दान करें. इसके बाद माता का प्रसाद ग्रहण करके ही व्रत का पारण करें. तामसिक भोजन करके व्रत का पारण भूलकर भी न करें, वरना आपका पूरा व्रत निष्फल हो जाएगा.
नवरात्रि व्रत पारण के नियम (Navratri Vrat Parana Niyam)
- जिन लोगों ने 9 दिन का व्रत किया है वह नवरात्रि के हवन के बाद ही व्रत का पारण करें. इसके बिना पूजन अधूरा माना जाता है. व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता.
- नवरात्रि पारण के लिए सबसे उपयुक्त समय नवमी की समाप्ति के बाद जब दशमी तिथि प्रचलित हो उसे माना गया है.
- नवरात्रि का व्रत पारण करते समय हल्का और शाकाहारी भोजन ही करें.
Ravan Dahan 2024: रावण दहन का सही मुहूर्त क्या है, दशहरा पर क्या करना चाहिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link