[ad_1]
शारदीय नवरात्रि के 5वें दिन मां स्कंदमाता का दिन होता है. स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं. मां के दाहिनी ओर की भुजा में भगवान स्कंद मां की गोद में हैं.जबकि बाई ओर की भुजा में कमल है.
मान्यता है कि स्कंदमाता की पूजा के दौरान व्रत करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है. स्कंदमाता का आशीर्वाद पाने वाले भक्तों पर कभी भी नकारात्मक शक्तियां हावी नहीं होती है.
स्कंदमाता को खुश करने के लिए आप माता के पसंद के रंग के कपड़े भी धारण कर सकते हैं. स्कंदमाता शक्ति की दाता मानी जाती है, जो अपने भक्तों को कभी भी निराश नहीं होने देती है.
जो भी लोग स्कंदमाता की पूजा-अर्चना करते हैं, उनसे मां प्रसन्न होती है. माता की पूजा अर्चना करने से शक्ति, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
नवरात्रि के 5वें दिन स्कंदमाता के लिए सफेद रंग के कपड़े धारण करने चाहिए. सफेद रंग मां का पसंदीदा रंग है.
सफेद रंग शांति, सुख और समृद्धि का प्रतीक होता है. स्कंदमाता को सफेद रंग प्रिय है.
Published at : 06 Oct 2024 06:36 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link