[ad_1]
Shardiya Navratri 2024 Day 5 Maa Skandmata Wishes: नवरात्रि के पांचवें दिन 7 अक्टूबर 2024 को मां दुर्गा की पांचवीं शक्ति देवी स्कंदमाता की पूजा की जाएगी. स्कंदमाता की पूजा करने से संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होता है और मां आपके बच्चों को दीर्घायु प्रदान करती हैं. भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजमान है. कहते हैं कि स्कंदमाता की पूजा में कुमार कार्तिकेय का होना जरूरी माना गया है.
मां की कृपा से बुद्धि का विकास होता है. माता रानी की पूजा से संतान संबंधी कष्ट कम होते हैं. नवरात्रि के पांचवें दिन अपने प्रियजनों को भी मां स्कंदमाता के बीज मंत्र के साथ शुभकामना संदेश भेजें, ताकि आपके साथ, आपके परिजनों और करीबियों के दिन की शुरुआत भी मां स्कंदमाता के आशीर्वाद के साथ हो सके.
ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:
जय माता दी
स्कंदमाता आपको संतान का सुख दें
नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार
तीन लोक में होती है माता की जयकार
नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने बुला लेंगे
मैया है वो दिल की भोली
श्रद्धा के फूल उन्हें चढा देंगे
शुभ नवरात्रि 2024
जय तेरी हो स्कंदमाता
पांचवां नाम तुम्हारा आता
सब के मन की जानन हारी
जग जननी सब की महतारी
नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई
स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई
या देवी सर्वभूतेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।
Shardiya Navratri 2024 Day 5: नवरात्रि के 5वें दिन मां स्कंदमाता की पूजा, भोग और मंत्र यहां जानें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link