[ad_1]
Shardiya Navratri Bhog Recipe: देश भर में शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri 2023)का आरंभ हो चुका है. इन नौ दिनों में भक्त मां दुर्गा की आराधना करते हैं और हर दिन मां के नौ स्वरूपों की पूजा करके उनको भोग आदि लगाते हैं. नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी (maa brahmacharini) की पूजा के लिए जाना जाता है. मां ब्रह्मचारिणी मां दुर्गा का दूसरा रूप कही जाती हैं जो ब्रह्मचारिणी और त्याग की प्रतिमूर्ति हैं. मां ब्रह्णचारिणी के भोग की बात करें तो मां को दूध औऱ दूध से बनी चीजें काफी प्रिय हैं. इसलिए मां की पूजा के बाद उनको शुद्ध पंचामृत (panchamrit bhog recipe)का भोग लगाकर आप उनको प्रसन्न कर सकते हैं.
पंचामृत बनाने के लिए इंग्रेडिएंट्स
पंचामृत बनाना है तो आपको कुछ सामग्री चाहिए जैसे शुद्ध दूध, शहद, दही, चीनी, सूखे मेवे, देसी घी, गंगाजल और तुलसी के कुछ ताजे पत्ते. आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि सभी चीजें ताजी और शुद्ध होनी चाहिए.
कैसे बनाएं पंचामृत
पंचामृत बनाना बहुत ही आसान है और ये कुछ ही देर में बन जाता है.सबसे पहले आपको एक बड़े बर्तन में दूध गर्म कर लेना चाहिए. अब इस दूध में कुछ केसर के धागे डालकर कुछ देर के लिए इसे यूं ही रख दीजिए. अब एक बाउल में कुछ और दूध लेकर उसमें दही मिलाएं और कुछ देर बाद इसमें चीनी और शहद भी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि चीनी और शहद दूध में पूरी तरह मिल जाने चाहिए. अब इस मिक्स में देसी घी एड कीजिए. अब केसर पड़ा हुआ दूध इस मिक्स में डालिए और अच्छे से मिला लीजिए. अब इसमें कटे हुए मेवे डालिए. अब इसमें थोड़ा सा गंगाजल मिला लीजिए. सबसे आखिर में तुलसी के पत्ते डालकर इसे तैयार कर लीजिए. मां ब्रह्रचारिणी को भोग लगाने के लिए आपका पंचामृत तैयार है.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link