[ad_1]
Best Honeymoon Destinations : हर कपल की ख्वाहिश होती है कि शादी के बाद वो किसी खूबसूरत और रोमांटिक जगह हनीमून पर जाए. शादी के कुछ पल काफी खास होते हैं. ऐसे में हनीमून के लिए ऐसी जगहों को चुना जाता है जो लाइफटाइम यादगार बनी रहें. भारत में ज्यादातर कपल विदेश में हनीमून मनाना चाहते हैं. ऐसे में अगर आपकी शादी नवंबर या दिसंबर में है और आप फॉरेन में हनीमून प्लान कर रहे हों यहां जानें कुछ फेमस इंटरनेशनल बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशंस (Best International Honeymoon Destinations) के बारें में…
रोमांटिक हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशंस
मॉरीशस (Mauritius)
बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन की बात आती है तो पहला नाम मॉरीशस आता है. खूबसूरत समुद्र तटों के बीच लाइफ पार्टनर के साथ वक्त बिताना सबसे खास होता है. इस जगह को धरती पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है. हनीमून डेस्टिनेशन के लिए मॉरीशस कपल्स का फेवरेट डेस्टिनेशन है.
फुकेत और क्राबी (Phuket Krabi)
थाईलैंड की नाइट लाइफ और पार्टियां दुनियाभर में फेमस है. थाईलैंड का नाम आते ही दिमाग में बैंकॉक और पटाया का नाम सबसे पहले आता है लेकिन यहां कई और जगहें काफी फेमस हैं. अगर आप अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहते हैं तो साउछ थाईलैंड में फुकेत और क्राबी सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. यहां शांति और सुकुन के पल के साथ खूबसूरती का एहसास पा सकते हैं.
बाली (Bali)
बेस्ट इंटरनेशनल हनीमून डेस्टिनेशन में बाली का नाम भी शामिल है. ज्यादातर कपल को इस जगह जाना पसंद है. आप भी शादी के बाद पार्टनर के साथ बाली की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं. बाली के खूबसूरत नजारों को एंजॉय करना सबसे अच्छा माना जाता है. यहां आप कुछ दिन पार्टनर के साथ बिताकर पूरी लाइफ उस पल को यादगार बना सकते हैं.
मालदीव (Maldives)
मालदीव जाकर आप अपने पार्टनर को यादगार तोहफा दे सकते हैं. यहां आकर आपका पार्टनर खुश हो जाएगा. मालदीव जितना खूबसूरत है, उतना ही लग्जरियस भी. यहां का ब्लू वाटर पूरी दुनिया में फेसम है. हर देश से कपल यहां हनीमून मनाने आते हैं.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link