नया AICPI-IW आंकड़ा क्‍या दे रहा संकेत, क्‍या 46 फीसदी होगा महंगाई भत्ता? 

[ad_1]

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया अपडेट सामने आया है. सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी जल्‍द हो सकती है. अगस्‍त के महीने में इसमें बढ़ोतरी होने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. AICPI-IW जून महीने का डाटा जारी हो चुका है.  आइए जानते हैं कितने फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ेगा. 

लेबर ब्‍यूरो ने हाल ही में जून 2023 महीने के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा जारी किया था. पिछले महीने मई 2023 की तुलना में जून में सूचकांक 1.7 फीसदी बढ़कर 136.4 फीसदी हो गया. एक महीने के प्रतिशत परिवर्तन पर AICPI-IW संख्या में पिछले महीने मई की तुलना में 1.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी श्रम ब्यूरो की ओर से शेयर किए गए एक बयान के अनुसार, मौजूदा सूचकांक में अधिकतम बढ़ोतरी का दबाव खाद्य और पेय पदार्थों में महंगाई दर से आया. 

इन चीजों की वजह से बढ़ी महंगाई 

श्रम ब्यूरो एक बयान के मुताबिक, चावल, गेहूं, आटा, अरहर दाल, मूंग दाल, ताजा मछली, पोल्ट्री चिकन, अंडा-मुर्गी, सेब, केला, बैंगन, गाजर, अदरक, फूलगोभी, हरी मिर्च, आलू, प्याज, टमाटर, जीरा, जीरा, सुपारी, कैजुअल वियर, कैनवास जूते, बर्तन, दवा आदि सूचकांक में बढ़ोतरी के लिए जिम्‍मेदार हैं. हालांकि इस बढ़ोतरी को मुख्‍य तौर से सरसों तेल, पाम तेल सरजमुखी तेल, नारियल तेल, नींबू, आम, मिट्टी का तेल आदि की कीमतों को रोका गया है. 

कितना फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने का अनुमान 

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और महंगाई राहत (डीआर) दरें केंद्र सरकार की अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा के आधार पर तय की जाती हैं. ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स को दी जाने वाली महंगाई राहत और महंगाई भत्ता 42 फीसदी है. नए AICPI-IW डेटा से संकेत मिलता है कि डीए और डीआर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. जून में डीए का स्‍कोर बढ़कर 46.24 फीसदी हो गया है. 

केंद्र सरकार करेगा तय 

डीए का स्‍कोर भले ही 4 फीसदी की बढ़ोतरी दिखा रहा हो, पर अंतिम फैसला सरकार को ही करना है. सातवें वेतन आयोग के तहत डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है. पहली बढ़ोतरी साल के शुरुआत में होती है, जबकि दूसरी बढ़ोतरी जुलाई महीने के दौरान की जाती है. जुलाई 2023 महीने के लिए AICPI-IW का अगला अंक 31 अगस्त 2023 को जारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें 

GDP Of India: 2031 तक 6.7 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अगले 8 वर्षों तक लगातार 6.7% रहेगी जीडीपी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *