नबी के बेटे ने जड़ा धोनी वाला ‘हेलीकॉप्टर शॉट’, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

[ad_1]

Mumbai Indians IPL 2024: मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. इस मुकाबला का गुरुवार को आयोजन होगा. आईपीएल 2024 में मुंबई का अब तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उसने लगातार तीन मैचों में हार के बाद जीत दर्ज की. मुंबई के आरसीबी से मुकाबले से पहले मोहम्मद नबी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे अपने बेटे के साथ मैदान पर दिखाई दे रहे हैं. नबी के बेटे ने महेंद्र सिंह धोनी वाला हेलीकॉप्टर शॉट खेला. इसका वीडियो मुंबई ने भी शेयर किया है. 

दरअसल नबी बेटे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बॉलिंग की. नबी की गेंद पर उनके बेटे ने हेलीकॉप्टर शॉट जड़ दिया. इसका वीडियो मुंबई ने एक्स पर शेयर किया है. इसे काफी लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन भी देखने को मिले हैं. 

गौरतलब है कि नबी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उन्होंने अभी तक ज्यादा आईपीएल मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. अफगानिस्तान के नबी ने इस सीजन में अभी तक एक ही मैच खेला है. वे अभी तक कुल 19 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 13 विकेट लिए हैं. नबी का एक मैच में 11 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे 2022 और 2023 में नहीं खेल पाए थे. इससे पहले 2021 में खेले थे. उन्होंने इस सीजन के 3 मैचों में हिस्सा लिया था.

अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसने इस सीजन में 4 मैच खेले हैं. इस दौरान 3 मुकाबलों में हार का सामना किया है. मुंबई को गुजरात टाइटंस ने 6 रनों से हराया था. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रनों से मात दी थी. राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से हराया था. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज की थी. उसने यह मैच 29 रनों से जीता था.

यह भी पढ़ें: IPL  2024 में ’दोहरा शतक’ लगा सकते हैं युजवेंद्र चहल, महारिकॉर्ड से सिर्फ कुछ कदम दूर



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *