नए साल में नौकरियों के बढ़ेंगे अवसर, 2024 में कंपनियां करेंगी 8.3 फीसदी ज्यादा हायरिंग

[ad_1]

Hiring In 2024: जो लोग नए साल 2024 में नौकरी बदलने या नई नौकरी तलाश करने की सोच रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है. 2024 में जॉब मार्केट में हायरिंग को लेकर सुधार के संकेत मिल रहे हैं. दिसंबर 2023 में हायरिंग में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जिसके बाद ये संभावना जताई जा रही है कि 2024 में हायरिंग में 8.3 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिल सकता है. 

फाउंडइट एनुअल ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में कुल हायरिंग में 8.3 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है जिसमें बेंगलुरू में सबसे ज्यादा 11 फीसदी हायरिंग देखने को मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मैन्युफैक्चरिंग, बीएफएसई, ऑटोमोटिव, रिटेल और ट्रैवल टूरिज्म सेक्टर में सबसे ज्यादा हायरिंग देखने को मिल सकती है. 

फाउंडइट इनसाइड ट्रैकर (फिट) से मिले आंकड़ों के मुताबिक  2023 हायरिंग एक्टिविटी के नजरिए से बेहतर साल नहीं रहा. 2023 में हायरिंग एक्टिविटी 2022 के मुकाबले 5 फीसदी कम रही. रिपोर्ट के मुताबिक साल के आखिरी महीने में हायरिंग इंडेक्स में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जिसके बाद 2024 में हायरिंग गतिविधि में तेज रफ्तार देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट में कहा गया, साल 2023 के आखिर तक अर्थव्यवस्था में बदलाव दिखा, जिसने 2022 के मध्य से लगातार बनी पिछली प्रवृत्ति को तोड़ दिया. जॉब मार्केट ने बदलाव के एक चरण में प्रवेश किया, जहां नौकरी छोड़ने और भर्ती करने की दरें, दोनों स्थिर हो गईं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरी के कम अवसरों के बावजूद, नौकरियां पैदा होने और नियुक्तियों के बीच असंतुलन कंपनियों के लिए सही प्रतिभा खोजने में चल रही कठिनाइयों को दर्शाता है. इसमें कहा गया कि 2023 में कुछ क्षेत्रों ने उल्लेखनीय मजबूती और वृद्धि दिखाई और जो चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच सफल हो गए. मैरीटाइम और शिपिंग इंडस्ट्री में 28 फीसदी हायरिंग में बढ़ोतरी देखी गई. रिटेल, ट्रैवल और टूरिज्म में 25 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जबकि एडवरटाइजिंग, मार्केट रिजर्स, और पब्लिक रिलेशन सेक्टर में 18 फीसदी का उछाल देखा गया. 

ये भी पढ़ें 

Indigo Fuel Charge Cut: सस्ती होगी हवाई यात्रा, इंडिगो ने फ्यूल चार्ज लगाने के फैसले को लिया वापस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *