[ad_1]
Shree Mata Vaishno Devi Special Trains: त्योहारों के सीजन में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की अगर आपकी इच्छा है तो उत्तर रेलवे की ओर से आपको अच्छी खबर मिली है. रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ के बोझ को कम करने के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का फैसला लिया है.
एसी होंगी ये रेलगाड़ियां
ये ट्रेन एसी, स्लीपर क्लास और जनरल कैटेगरी के डिब्बों वाली स्पेशल रेलगाड़ियां होंगी.
04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)
04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी डेट 29.09.2023. को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. वापसी की डायरेक्शन में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 01.10.2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी.
एसी क्लास के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्श , अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर दोनों डायरेक्शन में रुकेगी.
04081/04082 नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)
ट्रेन नंबर 04081 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 30.09.2023. को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. वापसी की डायरेक्शन में 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी तारीख 02.10.2023. को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.
ये ट्रेनें रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन ,अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी.
ये भी पढ़ें
गोल्ड ETF में निवेश 16 महीने के उच्च स्तर पर, अगस्त में रिकॉर्ड 73 फीसदी इंवेस्टमेंट से बनी बात
[ad_2]
Source link