नंबर बढ़वाने के लिए आ रहे हैं फर्जी कॉल, बिहार बोर्ड ने जारी किया अहम नोटिस

[ad_1]

Bihar Board Issues Important Notice: बिहार बोर्ड ने हमेशा की तरह इस साल भी सबसे पहले दसवीं और बारहवीं की परीक्षा आयोजित करा ली है. जाहिर सी बात है कि नतीजे भी सबसे पहले ही रिलीज होंगे. इस बाबत तैयारी शुरू हो गई है और कुछ ही दिनों में रिजल्ट रिलीज कर दिया जाएगा. इस बीच कुछ अराजक तत्व एक्टिव हो गए हैं और बोर्ड के नाम पर स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को कॉल करके नंबर बढ़वाने के लिए पैसे की उगाही कर रहे हैं.

क्या है मामला

हर साल कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं जब स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के पास फर्जी फोन कॉल पहुंचती है. इस कॉल में उनसे परीक्षा में नंबर बढ़वाने की बात कही जाती है. बदले में कुछ पैसे की डिमांड होती है. फोन करने वाला व्यक्ति खुद को बोर्ड का कोई अधिकारी बताता है और सामने वाले को पूरी तरह भरोसे में लेने की कोशिश करता है कि वे नंबर बढ़वा सकता है. इनके झांसे में न आएं.

क्या कहना है बोर्ड का

इस बार में बोर्ड ने नोटिस जारी करके स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को सावधान किया है कि किसी तरह के फर्जी फोन कॉल के झांसे में न आएं. बोर्ड की कॉपियां बार कोड से सुरक्षित की गई हैं. वो किसी गलत हाथ में न पहुंच सकती हैं और ना ही किसी के पास क्षमता है कि वह कॉपी में अंक बदल सके. इसलिए इस तरह के फोन कॉल के चक्कर में पड़कर अपना आर्थिक नुकसान न करवाएं.

Bihar Board Result 2024: नंबर बढ़वाने के लिए आ रहे हैं फर्जी कॉल, बोर्ड ने जारी किया अहम नोटिस

शिकायत करें

बोर्ड का ये भी कहना है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. साथ ही अगर किसी के पास इस बाबत फोन आए तो वे इसकी सूचना पुलिस में दें या साइबर क्राइम सेल में शिकायत करें. ऐसे किसी फोन कॉल को सच न मानें और ना ही इसके चक्कर में अपना नुकसान करवाएं. इस बारे में बोर्ड को भी बता सकते हैं. ये समझ लें कि कोई भी आपके नंबर में बदलाव नहीं करवा सकता. 

यह भी पढ़ें: एग्जाम लेना भूल गई ये यूनिवर्सिटी, अजब मामला आया सामने 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *